कानपुर शहर के जानी मानी शख्सियत जनाब जमाल अहमद सिद्दक़ी (एडवोकेट) एवं मोहतरमा मीता जमाल (पूर्व प्रधानचार्या डी. जी. कालेज) के साहबजादे आसिफ़ जमाल की शादी के पहले माँझा कार्यक्रम मे ग़ज़लों का प्रोग्राम रखा गया ! इस कार्यक्रम का आगाज़ मोहम्मद रफ़ी साहब की गाई हुई नात शरीफ़ से किया | पेश-ए-खिदमत इस की लाइव रिकॉर्डिंग | कोरस मे श्वेता श्रीवास्तव ने, तबले पर संगत अखिलेश सोनी , की. बोर्ड पर अभिनव श्रीवास्तव , इलेक्ट्रॉनिक पैड पर आशीष धोले , कोरस पर दिनेश सिंह ने मधुर संगत की वहीँ बेहतरीन साउंड की व्यवस्था बाला जी साउन्ड के सोनू ने की | अगर मिल गई मुझको राहे मदीना, मोहम्मद का नक़्शे क़दम चूम लूँगा ! गायक: प्रदीप श्रीवास्तव