श्याम ने बंसुरिया पे ऐसा राग छेड़ा है,


 

श्याम ने बंसुरिया पे ऐसा राग छेड़ा है,

होश अब नहीं आता बेख़ुदी ने घेरा है।

- - - -

आपके अलावा कुछ अब नज़र नहीं आता,

कुछ नहीं रहा मेरा हाल अब ये मेरा है।

- - - -

फिर नहीं बढ़ा आगे देख कर उन्हें शायद,

आज तक वहीँ दिल का शाम और सवेरा है।

- - - -

मैं हूँ उनका सौदाई मेरे दिल की दुनिया में,

यार की मोहब्बत है यार का बसेरा है।

- - - -

रंग कोई दुनिया का दिल को अब नहीं भाता,

उसने अपनी उल्फ़त का ऐसा रंग फेरा है।

 

~ हज़रत मंज़ूर आलम शाह ' कलंदर मौजशाही'

Comments

Popular posts from this blog

SRI YOGI ADITYANATH- CHIEF MINISTER OF UTTAR PRADESH

आतिफ आउट सिद्धू पर बैंड

Ghazal Teri Tasveer Se Baat Ki Raat Bhar- Lyric- Safalt Saroj- Singer- P...