AISI KIRPA AGAR NAHI HOTI ऐसी किरपा अगर नहीं होती !-~ हज़रत शाह मंज़ूर आलम “कलंदर मौजशाही ”


AISI KIRPA AGAR NAHI HOTI

ऐसी किरपा अगर नहीं होती !
दाता मेरे गुज़र नहीं होती !!

तुमसे कुछ क्या कहें सिवा इसके
बिन तुम्हारे बस नहीं होती  !!

जी गए वो नज़र हुई वरना  !
जी न पाते अगर नहीं होती !!

तुमको पाया तो ज़िंदगी पाई !
वरना ऐसे बसर नहीं होती !

हम भी देखेंगे यार वो जलवा !
जिसके शब की सहर नहीं होती !!

~ हज़रत शाह मंज़ूर आलम  “कलंदर मौजशाही

Comments

Popular posts from this blog

SRI YOGI ADITYANATH- CHIEF MINISTER OF UTTAR PRADESH

आतिफ आउट सिद्धू पर बैंड

Ghazal Teri Tasveer Se Baat Ki Raat Bhar- Lyric- Safalt Saroj- Singer- P...