Sufi - AISI SHAMA KAHAN HAI RAUSHAN-ऐसी शमा कहाँ है रौशन कहीं नहीं कहीं नहीं कहीं नहीं-~ हज़रत मंज़ूर आलम शाह 'कलंदर मौजशाही'



AISI SHAMA KAHAN HAI RAUSHAN

ऐसी शमा कहाँ है रौशन कहीं नहीं कहीं नहीं कहीं नहीं !
चन्दन बदना नैना लोचन कहीं नहीं कहीं नहीं कहीं नहीं !!

मौजे सबा में ख़ुश्बू उसकी जाने चमन है मेरा मितवा !
मेरे जैसा कोई साजन कहीं नहीं कहीं नहीं कहीं नहीं !!

एक यही चौखट के जिस पे दीवानों का सर झुक जाए !
भरी हो ख़ुश्बू ऐसा आँगन कहीं नहीं कहीं नहीं कहीं नहीं !!

श्याम सलोना मेरा साजन चंदा जैसा दिल का दरपन !
उसके जैसा उजला तन मन कहीं नहीं कहीं नहीं कहीं नहीं !!

टूटे दिल की आस बंधाये जो उसको पा ले जी जाए !
देख दुनिया ऐसा रतन धन कहीं नहीं कहीं नहीं कहीं नहीं !!

~ हज़रत मंज़ूर आलम शाह 'कलंदर मौजशाही'

Comments

Popular posts from this blog

SRI YOGI ADITYANATH- CHIEF MINISTER OF UTTAR PRADESH

आतिफ आउट सिद्धू पर बैंड

Ghazal Teri Tasveer Se Baat Ki Raat Bhar- Lyric- Safalt Saroj- Singer- P...