ROOH-E-SHAYRI~दस्ते जुनूं में साग़र आया


दस्ते जुनूं में साग़र आया, मजनू को वीराना भाया !
मजनू बोला वीराने में, जो होता है होने दो !!
उस कूचे की राह पे जब निकलोगे तुम ख़ुद ही कह दोगे !
ले के चलो सर नज़राने में जो होता है होने दो !!
~ हज़रत शाह मंज़ूर आलम "शाह (हमारे पीर) 

Comments

Popular posts from this blog

SRI YOGI ADITYANATH- CHIEF MINISTER OF UTTAR PRADESH

आतिफ आउट सिद्धू पर बैंड

Ghazal Teri Tasveer Se Baat Ki Raat Bhar- Lyric- Safalt Saroj- Singer- P...