आधे घंटे में कानपुर में तीन रेल डकैती

आधे घंटे में कानपुर में तीन रेल डकैती
कानपुर, ५ अक्टूबर कानपुर सेंट्रल के आउटर पर एक साथ दो सुपरफास्ट समेत तीन ट्रेनों में हथियारों से लैस बदमाशों ने यात्रियों के साथ लूटपाट की। करीब आधे घंटे में बदमाशों ने तीन ट्रेनों को अपना निशाना बनाया। विरोध करने पर कई यात्रि‍यों को घायल कर दिया। घायलों को जीआरपी कानपुर ने केपीएम और हैलेट अस्पताल में भर्ती कराया है। जांच के लिए रेलवे के आईजी और एसपी ने घटनास्थल का
निरीक्षण कि‍या। उन्‍होंने घटना का जल्‍द खुलासा करने का दावा किया है।क्‍या है पूरा मामला...
- कानपुर सेंट्रल स्टेशन के आउटर पर मंगलवार की देर रात दो सुपरफास्ट और एक लोकल ट्रेन में यात्रियों के साथ हथियारों से लैस बदमाशों ने मारपीट कर लूटपाट की और उसके बाद भाग निकले।
- बदमाशों ने एलसी, वैशाली और लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के पैसेंजर को नि‍शाना बनाया।
- ये ट्रेन जब कानपुर सेंट्रल पहुंची तो यात्रियों ने इसकी जानकारी जीआरपी को दी जिसके बाद तीन घायलों को जीआरपी ने उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।
- बदमाशों ने लखनऊ से मुंबई जाने वाली लोकमान्य तिलक को अपना निशाना बनाया। एक यात्री रमाशंकर पाण्डेय ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने इनको जमकर पीटा, जिससे ये घायल हो गए।
-
इसके बाद बदमाशों ने वहां से गुजर रही वैशाली एक्सप्रेस को अपना निशाना बनाया। ट्रेन जैसे ही आउटर पर रुकी बदमाशों ने ट्रेन में लूटपाट शुरू कर दी।
-
वैशाली में सफर कर रहे गोरखपुर के देवी सिंह द्वारा विरोध करने पर उनको भी बदमाशों ने जमकर पीटा।
-
उसके बाद लखनऊ-कानपुर पैसेंजर में सफर कर रहे शुक्लागंज उन्नाव निवासी लाला के साथ भी लूट हुई। कई अन्‍य पैसेंजर भी घायल हुए हैं।
-
वहीं जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक श्याम व्रत यादव ने बताया कि‍ तीन ट्रेनों में बदमाशों ने लूटपाट की है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज गया है।
-
केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है और बदमाशों की तलाश की जा रही है।
घायल पैसेंजर ने क्‍या कहा
-
प्रतापगढ़ के रहने वाले घायल रमाशंकर बताया कि‍ इलाज के लि‍ए लखनऊ गए थे। वहां से झांसी जा रहे थे।
-
कानपुर से पहले आउटर पर ट्रेन धीमी हुई तभी अचानक तीन-चार लोग चढ़ गए।
-
उन्‍होंने कहा कि‍ गेट के बगल में मैं बैठा था इसलिए बदमाशों का पहला टारगेट मैं ही बना।
-
उन्होंने आते ही मुझे घेर लिया और मारना शुरू कर दिया। वे कहने लगे कि‍ जो कुछ भी है दे दो।
-
हमने मना किया तो उन्होंने मेरे पैर पर धारदार हथियार से हमला कर दि‍या। मेरा बैग छीन लिया।
-
उसमें 10 हजार रुपए और जरूरी कागजात थे।
-
यही वारदात उन्होंने पूरी बोगी में की। पूरी बोगी में चीख-पुकार मची हुई थी।
-
ना ही जीआरपी आई ना ही कोई रेलवे कर्मचारी। कानपुर सेंट्रल पर हमलोगों ने उतरकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
क्‍या कहते हैं पुलि‍स अफसर
- एसपी कवींद्र प्रताप सिंह का कहना है कि घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा।
- गंगापुल के पास अंधेरा अधिक होने की वजह से पेट्रोलिंग में दिक्कत होती है।
- सिग्नल नहीं होने के कारण ट्रेनों को वहां रोकना पड़ता है। इसी वजह से वारदात होती है।

- साथ ही कहा कि छानबीन में पता चला है कि 25 से 30 वर्ष की उम्र के बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है। जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

SRI YOGI ADITYANATH- CHIEF MINISTER OF UTTAR PRADESH

आतिफ आउट सिद्धू पर बैंड

Ghazal Teri Tasveer Se Baat Ki Raat Bhar- Lyric- Safalt Saroj- Singer- P...