Posts

Showing posts from February, 2018

TRIBUTE TO SREE DEVI BY JMD, KANPUR - ANCHOR PRADEEP SRIVASTAVA & DIVYA

Image

AAP JINKE QAREEB HOTE HAI

AAP JINKE KAREEB HOTE HAIN आप जिन के  क़रीब होते हैं ! वो  बड़े ख़ुश-नसीब होते हैं !! जब तबीअत किसी पर आती है ! मौत  के  दिन  क़रीब  होते हैं !! मुझ से मिलना फिर आप का मिलना ! आप  किस को  नसीब  होते हैं  !! ज़ुल्म    सह कर जो उफ़ नहीं करते ! उन के  दिल  भी  अजीब  होते हैं  !! इश्क़    में और कुछ नहीं मिलता ! सैकड़ों  ग़म  नसीब  होते हैं !! ' नूह '  की  क़द्र  कोई  क्या  जाने ! कहीं  ऐसे  अदीब  होते  हैं !! ~ नूह नारवी

Ghazal

चलना  हल्की चाल मुसाफिर। मत  होना  बे हाल  मुसाफिर। संकट  है  विकराल  मुसाफिर। काम  नहीं अब टाल मुसाफिर। दुख  तेरा   क्या   समझेगा  वो, जिसकी मोटी खाल मुसाफिर। प्यार  मुहब्बत  सब  धोखा  है, रोग  नहीं  ये  पाल  मुसाफिर। ~हमीद कानपुरी

Ghazal

छू के जब तेरे अधर जाती है तब ग़ज़ल और संवर जाती है जब पड़ोसी पे नज़र जाती है मेरी गुड़िया तो सिहर जाती है उम्र भर साथ निभाती है फिर ज़िन्दगी जाने किधर जाती है कुछ तो जादू है तेरे चेहरे में क्यूं नज़र तुझपे ठहर जाती है? इन चिराग़ों से ज़रा पूछो तो रौशनी कैसे बिख़र जाती है? वो नज़र है कि कटारी कोई रूह में सीधे उतर जाती है ढीठ कितनी है अरे ख़ामोशी आ के कमरे में पसर जाती है याद आता है ख़ुदा इंसां को उम्र जब सारी गुज़र जाती है बांटती है ये नदी जीवन तब जब पहाडों से उतर जाती है कच्ची मिट्टी का घड़ा ले सोहनी चढ़ते दरिया में उतर जाती है जब भी *राही*से करूं बातें तो ज़िन्दगी मुझपे बिफर जाती है निज़ाम राही

BHAJAN SANDHYA ON MAHASHIV RATRI

Image
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर कानपुर के माडल टाउन, पांडव नगर स्थित भव्य शिव मंदिर में शानदार भजन संध्या का आयोजन माडल टाउन समिति ने आयोजित किया | कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रदीप श्रीवास्तव ने गणेश वंदना के साथ हनुमान चालीसा को नई धुन में प्रस्तुत किया | इसके बाद सुमन सिंह ने “ फूलों से शिव का श्रृंगार “ से किया | जहाँ नवोदित कलाकार रघुपति नरेश वर्मा ने सुंदर भजन प्रस्तुत किया वहीँ शंकर ज्वेलर्स की श्रीमति स्नेह लता शर्मा ने बहुत ही मधुर भजन प्रस्तुत किया | वहीँ श्री दिनेश सिंह ने बहुत ही मधुरता से कोरस में साथ दिया | की.बोर्ड पर श्री गिरजेश शर्मा, मनोज तिवारी तबला और श्री राजेश कुमार ने पैड पर मधुर सांगत की | अंत में श्री के. एल. भाटिया संरक्षक ने सबको धन्यवाद दे कर कार्यक्रम का समापन किया |