Posts
Showing posts from February, 2018
AAP JINKE QAREEB HOTE HAI
- Get link
- X
- Other Apps
AAP JINKE KAREEB HOTE HAIN आप जिन के क़रीब होते हैं ! वो बड़े ख़ुश-नसीब होते हैं !! जब तबीअत किसी पर आती है ! मौत के दिन क़रीब होते हैं !! मुझ से मिलना फिर आप का मिलना ! आप किस को नसीब होते हैं !! ज़ुल्म सह कर जो उफ़ नहीं करते ! उन के दिल भी अजीब होते हैं !! इश्क़ में और कुछ नहीं मिलता ! सैकड़ों ग़म नसीब होते हैं !! ' नूह ' की क़द्र कोई क्या जाने ! कहीं ऐसे अदीब होते हैं !! ~ नूह नारवी
BHAJAN SANDHYA ON MAHASHIV RATRI
- Get link
- X
- Other Apps
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर कानपुर के माडल टाउन, पांडव नगर स्थित भव्य शिव मंदिर में शानदार भजन संध्या का आयोजन माडल टाउन समिति ने आयोजित किया | कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रदीप श्रीवास्तव ने गणेश वंदना के साथ हनुमान चालीसा को नई धुन में प्रस्तुत किया | इसके बाद सुमन सिंह ने “ फूलों से शिव का श्रृंगार “ से किया | जहाँ नवोदित कलाकार रघुपति नरेश वर्मा ने सुंदर भजन प्रस्तुत किया वहीँ शंकर ज्वेलर्स की श्रीमति स्नेह लता शर्मा ने बहुत ही मधुर भजन प्रस्तुत किया | वहीँ श्री दिनेश सिंह ने बहुत ही मधुरता से कोरस में साथ दिया | की.बोर्ड पर श्री गिरजेश शर्मा, मनोज तिवारी तबला और श्री राजेश कुमार ने पैड पर मधुर सांगत की | अंत में श्री के. एल. भाटिया संरक्षक ने सबको धन्यवाद दे कर कार्यक्रम का समापन किया |