कश्ती से मेरी अपना,पूरा हिसाब लेकर,
दरिया उछल रहा है,देखो हुबाब लेकर !!
हैरत से चाँद-तारे,सब मुझको देखते हैं,
हाथों में चल रहा हूं, मैं आफ़ताब लेकर !!
-निज़ाम राही
परम पूज्य महंत योगी आदित्यनाथ जी महाराज ( मुख्यमंत्री (उत्तर प्रदेश) , गोरक्षपीठाधीश्वर , गोरक्षपीठ , लोक सभा सदस्य गोरखपुर , उत्तर प्रदेश) योगीजी का जन्म देवाधिदेव भगवान् महादेव की उपत्यका में स्थित देव-भूमि उत्तराखण्ड में 5 जून सन् 1972 को हुआ। शिव अंश की उपस्थिति ने छात्ररूपी योगी जी को शिक्षा के साथ-साथ सनातन हिन्दू धर्म की विकृतियों एवं उस पर हो रहे प्रहार से व्यथित कर दिया। प्रारब्ध की प्राप्ति से प्रेरित होकर आपने 22 वर्ष की अवस्था में सांसारिक जीवन त्यागकर संन्यास ग्रहण कर लिया। आपने विज्ञान वर्ग से स्नातक तक शिक्षा ग्रहण की तथा छात्र जीवन में विभिन्न राष्ट्रवादी आन्दोलनों से जुड़ें रहें। जब सम्पूर्ण पूर्वी उत्तर प्रदेश जेहाद , धर्मान्तरण , नक्सली व माओवादी हिंसा , भ्रष्टाचार तथा अपराध की अराजकता में जकड़ा था उसी समय नाथपंथ के विश्व प्रसिद्ध मठ श्री गोरक्षनाथ मंदिर गोरखपुर के पावन परिसर में शिव गोरक्ष महायोगी गोरखनाथ जी के अनुग्रह स्वरूप माघ शुक्ल 5 संवत् 2050 तदनुसार 15 फरवरी सन् 1994 की शुभ तिथि पर गोरक्षपीठाधीश्वर महंत अवेद्यनाथ जी महाराज ने अपने उत्तरा...
कानपुर के नए युवा ओजस्वी कवि गोपाल जी शुक्ला की यूट्यूब पर प्रथम प्रस्तुति है अगर आपको पसंद आए तो लाइक और सबस्क्राइब करके गोपाल जी शुक्ला की हौसला आफ़ज़ाई करिए | एक बार चार बार चार नहीं आठ बार , माफ़ी मांग लोगे तो क्या शान घट जायेगी कवि: गोपाल जी शुक्ला https://youtube.com/shorts/Wrak4fC23T0
- गुरुदेव मेट्रो स्टेशन , कानपुर से कानपुर यूनिवर्सिटी तक सड़क का बद्द्तर हाल ! जनता बेहाल जी.टी. रोड कानपुर में गुरुदेव मेट्रो स्टेशन के नीचे , अवधपुरी तिराहे पर , संजीवनी अस्पताल के मोड़ , , दलहन मोड़ के पहले से कानपुर की पोल खोलते ये गड्ढे | ये है जीटी रोड का हाल | आम जनता को चाहिए बिजली पानी और सड़क इसमें स्थानीय विभाग फेल हो गए | लोग मन ही मन गरियाते निकलते हैं | कहीं जनता मन में ये बात न रख ले और वक़्त पर एहसास करा दे ! https://youtu.be/DrhiRHUoFFc
Comments
Post a Comment