थाम ले हाथ मेरा आज सवँर जाने दे ! अपने बाहों में मुझे आज बिखर जाने दे !! आग जो दिल में मुहब्बत कि लगी है मेरे ! अपने दिल मे तू उसे आज उत्तर जाने दे !! ~लक्ष्मण दावानी
सूफ़ी कलाम:- ऐसा जो कोई यार कहीं हो तो बताऊँ बाज़ार मे मिलता हो तो बाज़ार से लाऊं उस शक्ल की तस्वीर बनी हो तो दिखाऊँ तुमको जो तमन्ना हो कि मैं भी उसे पाऊँ ~ हज़रत शाह मंज़ूर आलम “ कलंदर मौजशाही ” https://youtu.be/TJ8j9MBa3HQ
Sufi Kalam of Sant Shah Manzoor Aalam Shah नाव पड़ी मझधार जगत में , मांझी हाथ बढ़ाना लहरें हैं तूफ़ानी कि तनी , देखो भूल न जाना https://youtu.be/hzBvS53b2Z4
SUFI – दर पे सजदा करने आया - DAR PE SAJDA KARNE AAYA साहब स्मृति फ़ाउंडेशन की प्रस्तुति " महफ़िल-ए-समा " 14 जून , 2019 मुख्य स्वर - प्रदीप श्रीवास्तव , कोरस : दिनेश सिंह और अभिषेक झा ढोलक - मनोज तिवारी स्थान- मौजशाही , 7 न्यू एम आई जी , केशव नगर , कानपुर # +91 9984555545 https://youtu.be/pFQTYUEw84A
SAHAEB SMRITI FOUNDATION PRESENT 4 TH MUSHAYRA AUR KAVI SAMMELAN GHAZAL – Hawa-E-Waqat Se Ladti Hui Chattan Hun Main. SHAYAR – Shafeeq Abdi हवाए वक़्त से लड़ती हुई चटान हूँ मैं ! ज़मीन वालों को शक है कि आसमान हूँ मैं !! https://youtu.be/mgygx2BrTTw UPLOAD ON 17/06/2019, SHAYRON KI MEHFIL हवाए वक़्त से लड़ती हुई चटान हूँ मैं ! ज़मीन वालों को शक है कि आसमान हूँ मैं !! कोई लिखे तो अदालत एक फसाना है ! कोई पढे तो मोहब्बत कि दास्तान हूँ मैं !! परखने वालों कि नज़रों पे मुनहसिर सब कुछ ! कभी यक़ीन कि मंज़िल कभी गुमान हूँ मैं !! ~ शफ़ीक़ आब्दि = = = = ग़ज़ल तख़्त चाहा न कभी मसनदे शाही चाहिए ! हमने दुनिया से फ़क़त ख़ैर निगही चाही !! झूठ के बल पे कोई वक़्त का फ़रजद हुआ ! हमने सच बोल के बस अपनी तबाही चाही !! क्या कभी तुमसे मोहब्बत नहीं चाही हमने ! उसकी आवाज़ ये आई कि हाँ चाही चाही चाही !! ~ शफ़ीक़ आब्दि
आज भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) के द्वारा गुरु सम्मान समारोह 2019 का आयोजन स्थानीय स्टॉक एक्सचेंज प्रेक्षागार में सम्पन्न हुआ । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री इंद्रमोहन रोहतगी जी थे और आयोजक श्री मोहित बरुआ, महासचिव इप्टा । इस कार्यक्रम में पार्थो दा ,श्री ऋषभ ओमर, मोहम्मद महबूब मालिक आदिऔर मेरा सम्मान किया गया । कार्यक्रम के अंत मे नाटक प्रस्तुत किया गया ।
मोदी सरकार का करप्शन पर वार, भ्रष्टाचार-कदाचार के आरोप में 12 आयकर अधिकारी जबरन रिटायर: मोदी सरकार ने भ्रष्टाचार और पेशेवर कदाचार के आरोप में आयकर विभाग के 12 वरिष्ठ अधिकारियों को सेवा से जबरन रिटायर कर दिया है. इनमें आयुक्त और संयुक्त आयुक्त स्तर के अधिकारी भी शामिल हैं | मोदी सरकार ने भ्रष्टाचार और पेशेवर कदाचार के आरोप में आयकर विभाग के 12 वरिष्ठ अधिकारियों को सेवा से जबरन रिटायर कर दिया है. इनमें आयुक्त और संयुक्त आयुक्त स्तर के अधिकारी भी शामिल हैं. सूत्रों ने यह जानकारी दी. इस सूची में शामिल एक निलंबित संयुक्त आयुक्त के खिलाफ स्वयंभू धर्मगुरु चंद्रास्वामी की मदद करने के आरोपी एक व्यवसायी से जबरन वसूली तथा भ्रष्टाचार की गंभीर शिकायतें हैं. सूत्रों ने बताया कि नोएडा में तैनात आयुक्त (अपील) के पद का कए आईआरएस अधिकारी भी हैं. उस पर आयुक्त स्तर की दो महिला आईआरएस अधिकारियों के यौन उत्पीड़न का आरोप है. बिहार काडर के इस IPS अधिकारी को कर दिया गया जबरन रिटायर ! एक अन्य आईआरएस अधिकारी ने अपने और अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर 3.17 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति अर्जित की थी. यह