Sabko Maloom Hai Mai Sharabi Nahi Cover by Suman Singh

SABKO MALOOM HAI - ANWAR
FARRUKHABADI




SINGER - PANKAJ UDHAS

सब को मालूम है
मैं शराबी नहीं


फिर भी कोई
पिलाए तो मैं क्या करूँ
सब को मालूम है
मैं शराबी नहीं


फिर भी कोई
पिलाए तो मैं क्या करूँ


सिर्फ़ एक बार
नज़रों से नज़रें मिलें


सिर्फ़ एक बार
नज़रों से नज़रें मिलें


और क़सम टूट जाए
तो मैं क्या करूँ


और क़सम टूट जाए
तो मैं क्या करूँ
मुझ को मैं खश
समझता है सब बड़ा खश


मुझ को मैं खश
समझता है सब बड़ा खश


क्यूँ के उनकी
तरह लड़खड़ाता हूँ मैं


मेरी रग रग में
नशा मुहब्बत का है


मेरी रग रग में
नशा मुहब्बत का है


मेरी रग रग में
नशा मुहब्बत का है


जो समझ में ना
आए तो मैं क्या करूँ


सिर्फ़ एक बार
नज़रों से नज़रें मिलें


सिर्फ़ एक बार
नज़रों से नज़रें मिलें


और क़सम टूट जाए
तो मैं क्या करूँ


और क़सम टूट जाए
तो मैं क्या करूँ
हाल सुन कर मेरा
सहमे-सहमे हैं वो


हाल सुन कर मेरा
सहमे-सहमे हैं वो


कोई आया है ज़ुल्फ़ें
बिखेरे हुए


मौत और ज़िंदगी
दोनों हैरान हैं


मौत और






Comments

Popular posts from this blog

SRI YOGI ADITYANATH- CHIEF MINISTER OF UTTAR PRADESH

Kavi Gopal Ji Shukla_Yaad Rahey Patni Do Dhari Talwar Hai_याद रहे पत्नी ...

गुरुदेव मेट्रो स्टेशन,कानपुर से कानपुर यूनिवर्सिटी तक सड़क का बद्द्तर हाल...