शायरी - एक कोशिश


एक कोशिश भी नहीं की उसने मुझे रोकने की !
शायद उसे मेरे चले जाने का ही इंतज़ार था !!
= = =
सोच कर यही मंदिर मस्जिद भी दंग है
हमें खबर ही नहीं कि हमारे बीच जंग है।
= = =
चलो अब जाने भी दो क्या करेंगे दास्तां सुना के !
खामोशियों तुम समझते नहीं बयां हम से होगा नहीं !!
= = =
कोई फूलों से सीखे सरफ़राज़े ज़िन्दगी होना !
वहीं से फिर महकते हैं जहां से ख़ाक होते हैं !!
= = =

Comments

Popular posts from this blog

SRI YOGI ADITYANATH- CHIEF MINISTER OF UTTAR PRADESH

आतिफ आउट सिद्धू पर बैंड

Ghazal Teri Tasveer Se Baat Ki Raat Bhar- Lyric- Safalt Saroj- Singer- P...