आतिफ आउट सिद्धू पर बैंड

टी सिरीज़ ने यु ट्यूब से आतिफ असलम के गाने को हटाया, और कपिल शर्मा शो से सिद्धू को हटाया---
पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तानी सिंगर्स पर एक्शन, आतिफ़ असलम के गानों को किया गया YouTube से Unlist
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो चुके हैं. इसके बाद जहां एक तरफ पूरा देश शोक मना रहा है वहीं पाकिस्तान के खिलाफ लोगों में बहुत गुस्सा भी है. हाल ही में एक पाकिस्तानी सिंगर पर लोगों का गुस्सा फूटा है. ये सिंगर और कोई नहीं बल्कि भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले आतिफ असलम हैं. म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज ने आतिफ के हाल ही में रिलीज हुए गाने को अनलिस्ट कर दिया है. ये गाना बीते दिनों यू-ट्यूब पर ट्रेंडिंग वीडियो में से रहा था.दरअसल, कुछ समय पहले ही आतिफ असलम और नुसरत भारूचा का गाना 'बारिशें' रिलीज हुआ है. पुलवामा हमले के बाद लोगों में इतना गुस्सा है कि इस गाने को लेकर जबरदस्त विरोध शुरू हो गया. यू-ट्यूब से इस गाने को हटाने की मांग होने लगी. म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज ने इस पूरे घटना क्रम को गंभीरता से लेते हुए कड़ा फैसला लिया है. जिसके तहत सिंगर आतिफ असलम के गाने को यूट्यूब पर से हटा दिया है.टी-सीरीज ने अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन आतिफ असलम ने गाया हुआ गाना अनलिस्ट टैग के साथ यूट्यूब पर दिखाई दे रहा है. बता दें कि गाने को अनलिस्ट करने का मतलब है कि इस गाने को अब सर्च कर आप नहीं ढूंढ नहीं पाएंगे, इसे देखने के लिए किसी यूट्यूब चैनल पर जाकर देखना होगा. नहीं तो आपको इसका सीधा लिंक चाहिए होगा.बता दें कि इससे पहले पुलवामा हमले पर बयान देकर नवजोत सिंह सिद्धू भी फंस चुके हैं. उन्हें 'द कपिल शर्मा शो' से बाहर का रास्ता दिखा दिया ।

Comments

Popular posts from this blog

SRI YOGI ADITYANATH- CHIEF MINISTER OF UTTAR PRADESH

Ghazal Teri Tasveer Se Baat Ki Raat Bhar- Lyric- Safalt Saroj- Singer- P...