Posts

Showing posts from August, 2017

सुप्रभात

सुप्रभात, चारो तरफ़ लकड़हारे हैं । फिर भी पेड़ कहाँ हारे हैं ।।

बकरीद

*ईद आ रही है क्यों ना एक मिटटी की बकरी बनाकर उसे काटा जाय* !!! *ऐसा करने से हम इको फ्रेंडली ईद मना सकेंगे*। *यह आव्हान भी मीडिया उसी तरह करे जैसे होली में पानी बचाने के लिए,दिवाली में प्रदुषण रोकने के लिए और गणेश उत्सव में सांकेतिक विसर्जन के लिए करता आ रहा है*| *देश में सर्वधर्म समभाव तो है ही

हास्य

पुलिस- तुम्हारा दोस्त कैसे मरा? संता- पता नहीं, वो बोला- मेरे पेट में चूहे कूद रहे है, तो मैंने उसे चूहे मारने की दवा खिला दी !!

अनकही बातें

ना जाने कितनी अनकही बातें कितनी अधूरी हसरतें साथ ले जायेंगे ! लोग बेकार ही कहते हैं कि खाली हाथ आये थे, खाली हाथ जायेंगे !!

लखनऊ स्वर्ण शताब्दी में यात्री परेशान

श्रीमान सुरेश प्रभुजी, लखनऊ स्वर्ण शताब्दी 12004, 24.08.2017, पी एन आर नंबर 2816471930, सीट नंबर सी14-52 महोदय, ट्रेन एक्सीडेंट की वजह उपरोक्त ट्रेन 6.10 की जगह 11.25 पर चली ।  गाज़ियाबाद पर सर्विस स्टाफ से चाय मांगी उसने मना कर दिया कि अब सीधे खाना मिलेगा। लगभग 1.10 तक बग़ैर चाय के सभी यात्री रहे। समय 1.20 हो रहा है अब सूप दिया गया। मेरे कहने पर सर्विस स्टाफ ने कहा कि खाने के समय पर चाय देने की मनाही है जब कि  है जब कि 11. 20 से ट्रेन में चाय का इंतज़ार कर रहे थे। परेशांनी में हम सरकार के साथ है लेकिन जब पहले से मालूम था तो कम से कम चाय की व्यस्था करनी थी । प्रदीप श्रीवास्तव

भजन

प्रणाम, स्वतंत्रता दिवस एवं श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाइयाँ एवं शुभकामनाएं । मेरे नए गिरधारी जी के भजन को अवश्य सुनिये आप भक्ति भाव में डूब  कर नृत्य करने पर मजबूर हो जाएंगे । प्रदीप श्रीवास्तव, ग़ज़ल गायक https://youtu.be/TCx4NDQas-A

Amrit wachan

सुप्रभात जो जैसा है, उसे वैसा ही अपना लो.. रिश्ते निभाने आसान हो जाएंगे।"

SWARAJ VARADDHA AASHRM

Image
मित्रों, पिछले लगभग पांच वर्षों से स्वराज वृद्धा आश्रम में मैं निःशुल्क आश्रम के वृद्धों के लिए भजन गाता आ रहा था | मैंने पूर्ण निःस्वार्थ भाव से श्रीमती मंजू भाटिया को सहयोग दिया | लेकिन बहुत दुःख है कि आज स्वराज वृद्धा आश्रम का स्थापना दिवस है | मुझे गाने के लिए नहीं लेकिन आमंत्रण तो दे सकते थे मैं भी आकर कुछ न कुछ सहयोग करता | ख़ैर ये तो दुनिया का दस्तूर है की यूज़ एंड थ्रो | मुझे एक शेर याद आ रहा है : कोई दोस्त है न रक़ीब है  ये शहर कितना अजीब है  यहाँ किस्से  हम मिला करें  यहाँ कौन अपने क़रीब है 

AMRIT WACHAN- SWAMI VIEKANAND JI

Image
सुप्रभात, किसी की निंदा ना करें ! अगर आप मदद के लिए हाथ बढ़ा सकते हैं , तो ज़रुर बढाएं. अगर नहीं बढ़ा सकते , तो अपने हाथ जोड़िये , अपने भाइयों को आशीर्वाद दीजिये , और उन्हें उनके मार्ग पे जाने दीजिये. ~ स्वामी विवेकानंद जी 

SHAYRI

Image
बैठा है दिल बिछाये राहों में ये दीवाना ! इस बार तुम जो आओ आकर कभी न जाना !! अपनों से क्या शिकायत, अपनों से क्या बहाना !! जब भी बुलाओगे तुम, हमको पड़ेगा आना !!  संकलन: प्रदीप श्रीवास्तव , ग़ज़ल गायक  

ओ भड़काऊ भूतपूर्व जी

"ओ भड़काऊ भूतपूर्व जी,मत विष की बरसात करो दिन को दिन ही रहने दो,मत इसको काली रात करो सत्य नहीं है वो जो तुझको तेरे ये समझाते हैं सत्य सनातन क्या है,हम डंके की चोट बताते हैं शस्य श्यामला इस धरती के जैसा कोई और नहीं भारत माता की गोदी से प्यारी कोई ठोर नहीं घर से बाहर ज़रा निकल के,अकल खुजाकर के पूछो हम कितने हैं यहां सुरक्षित हमसे आकर के पूछो पूछो हमसे ग़ैर मुल्क में मुस्लिम कैसे जीते हैं पाक़,सीरिया,फिलस्तीन में,खूं के आंसू पीते हैं लेबनान,टर्की,इराक़ में भीषण हाहाकार हुए अल बगदादी के हाथों,मस्जिद में नर संहार हुए इज़राइल की गली गली में मुस्लिम मारा जाता है अफ़ग़ानी सड़कों पर ज़िंदा शीश उतारा जाता है केवल भारत देश,जहां सिर गौरव से तन जाता है यही मुल्क है जहां मुसलमान राष्ट्रपति बन जाता है इसीलिए कहता हूं तुझसे,यों भड़काना बंद करो साक्ष्य हीन ऐसे जुमलों से,हमें लड़ाना बंद करो बंद करो नफ़रत की स्याही से लिक्खी पर्चेबाजी बंद करो इस हंगामे को,बंद करो ये लफ़्फाजी ऐसा कहके अमृत घट में तूने तो विष भर डाला जिस थाली में खाया तूने छेद उसी में कर डाला"

पुलिस रिपोर्ट

मोदी,योगी और भोगी के मंत्री और अधिकारियों की कार्यशैली एक सी है: बुज़ुर्ग पिटता रहा, पुलिस मौन खड़ी, रिपोर्ट लिखी नही गई, ज़िम्मेदार कौन ? रिपोर्ट न लिखने वालों पर जब तक कार्यवाही नही होगी सब ऐसा ही चलता रहेगा ।

AMRIT WACHAN

अगर धन दूसरों की भलाई करने में मदद करे , तो इसका कुछ मूल्य है , अन्यथा , ये सिर्फ बुराई का एक ढेर है , और इससे जितना जल्दी छुटकारा मिल जाये उतना बेहतर है. ~ स्वामी विवेकानंद जी

शायरी

मैं किसी से बेहतर करुं क्या फर्क पड़ता है ! मै किसी का बेहतर करूं बहुत फर्क पड़ता है !! सं:प्रदीप रौनक़

Shayri

इबादत खानों में क्यों ढूँढते हो मुझे, मैं तो वहाँ भी हूँ , जहाँ तुम गुनाह करते हो ! सं: प्रदीप रौनक़

Shayri

उनकी गहरी नींद का नज़ारा भी कितना हसीन होता होगा ! तकिया कहीं, ज़ुल्फ़ कहीं और वो ख़ुद कहीं !!

RAKSHA BANDHAN

Image
"रक्षा बंधन" भाई बहन की  भावनाओं से भरा प्यार और विश्वास का बंधन जिसे हर भाई और बहन को बेसब्री से इंतज़ार होता है |  यह एक बहुत ही भावुक और पवित्र त्यौहार है |  हमें गर्व है अपने त्योहारों पर जिसमे भावनाओं के साथ साथ पवित्रता और सन्देश भी है | ~ प्रदीप श्रीवास्तव      किसी राज तिलक से बढ़ कर ये तिलक होता है | ये बात एक भाई और बहन ही समझ सकते हैं |  दोस्तों इससे बढ़कर बोलती हुई सेल्फी क्या हो सकती है ?  जिसमे पवित्रता , प्यार छलकता हो | 

आतंकवादी

अमरनाथ हमले के पीछे लश्कर का हाथ, हमलावरों की पहचान हुई: J&K पुलिस --------- श्रीनगर.  जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकवादी हमले में लश्कर का हाथ था। जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी मुनीर खान ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये जानकारी दी। उन्होंने कहा इस हमले में शामिल लोगों की पहचान कर ली गई है।  बता दें कि अनंतनाग में 10 जुलाई की रात हुए इस हमले में 5 महिलाओं समेत 7 यात्रियों की मौत हो गई थी। 15 यात्री जख्मी भी हुए थे। हमले के शिकार 3 यात्री गुजरात, 2 दमन और 2 महाराष्ट्र के थे। ये लोग यात्रा पूरी कर जम्मू लौट रहे थे। 

Shayri

जीवन जितना सादा रहेगा ! तनाव उतना ही आधा रहेगा !!         

अमृत वचन

यह सत्य है : कि आज कल लगभग ७५% पढ़े लिखे बच्चों में संस्कारों की कमी हो गई है | ये बात लड़का और लड़की दोनों के लिए लागू है | ( समाज के विभिन्न वर्गों के बुजुर्गों से मिलकर मैंने निष्कर्ष निकला | न यकीन हो तो वृद्धा आश्रम में जा कर देख लो )

SHAYARI

Image
मेरी फ़रियाद की तान हर मजलिस में होती है ! बदहाली में होती है और खुशहाली में होती है !! संकलन : प्रदीप श्रीवास्तव , ग़ज़ल गायक , ०३ , अगस्त , २०१७

AMRIT WACHAN

Image
सुप्रभात, परमात्मा एक है | उसको अनेक लोग अनेक भावों से भजते हैं | आप का दिन शुभ हो, प्रदीप श्रीवास्तव, ग़ज़ल गायक ०३ अगस्त, २०१७ 

Shyari

वक्त ने तराशा बहुत कि हीरा बन जाऊँ ! मैं कोयला बना रहा, बिक जाने के खौफ से !!

उ.प्र. की पूर्व प्रमुख सचिव नीरा यादव को सज़ा

BREAKING NEWS: पूर्व प्रमुख सचिव, नीरा यादव को सुप्रीम कोर्ट ने 2 साल की सज़ा दी । नीरा यादव तो एक उदाहरण हैं ना जाने कितने भृष्ट ब्यूरोक्रेट गिध्द के रूप शासन पर कब्ज़ा जमाये बैठे हैं और देश को खोखला करने में लगे हैं । इस सिस्टम को खत्म करना होगा हमे खुल कर हर गलत कार्य का विरोध करना होगा । लेकिन विरोध कैसे करें ? हम स्वयं गले तक गलत कामों में डूबे हैं । हम सुधरे देश सुधरेगा । जय हिंद जय भारत, प्रदीप श्रीवास्तव,

शायरी

झूठी बात पे जो वाह वाह करेंगे ! वही लोग आपको तबाह करेंगे !!