SUBHA-E-MAUSIQI

कानपुर, दिन मंगलवार सुबह के १० बजे, स्टेटस क्लब, कानपुर का खचाखच भरा हुआ हाल |  मौका था एल. आई. सी. की डायमंड जुबली सेलिब्रेशन “मेगा इवेंट” कानपुर डिवीज़न का | पूरा हाल इस अवसर पर ऑफिसर और अभिकर्ता से भरा था | और महफ़िल थी गीत, ग़ज़ल और भजन की | समझ में नहीं आ रहा था कि इतनी सुबह क्या सुनाये ? मुख्य अतिथि जोनल मैनेजर श्री चावला जी, के आते ही कलाकारों के सम्मान के साथ कार्यक्रम के शुभारम्भ की घोषणा हुई | अपने पीर को याद करते हुए दिन मंगलवार के हिसाब से हनुमान चालीसा से प्रारम्भ किया | प्रभु की कृपा ! यहीं से महफ़िल जम गई | दूसरा कलाम हज़रत अमीर खुसरो का “ छाप तिलक सब छिन्ही मोसे नैना मिला के “ ये भी सुपर सिक्सर रहा | दो ज़बरदस्त कलाम के बाद सुमन सिंह ने बहुत ही मधुर स्वर में “ होटों से छू लो तुम मेरा गीत अमर कर दो “ ये एक सदा बहार गीत है जिसे सभी ने सराहा | चरणजीत सिंह ने जैसे ही “ लगा चुनरी में दाग सुनाया “ श्रोता मस्ती में झूमने लगे | १०.३० से १.०० कब बज गए मालूम नहीं हुआ | अंतिम फरमाइश ठुमक चलत राम चन्द्र चन्द्र बाजत पैजनिया की हुई | जिसे मैंने राग भैरवी में सुनाया | कार्यक्रम को जैसे ही समाप्त किया समस्त श्रोताओं ने खड़े होकर करतल ध्वनि से अभिनंदन किया | सच मित्रों ऐसे शानदार प्रोग्राम हमेशा याद रहते हैं | शुक्रिया हमारी टीम जिसमे चरन जीत ने की.बोर्ड, श्री मनोज तिवारी ने तबले पर, श्री ऋषि कान्त ने ढोलक पर, मनीष ने पैड पर और दिनेश सिंह ने साइड पर्कशन से  मधुर संगत की | ख़ास तौर पर काशी रेडियो ने बहुत अच्छा साउंड दिया | आभार जनाब टी.एल. शाह, मैनेजर मार्केटिंग जिनके प्रयास से ये शानदार यादगार संगीतमयी सुबह सम्पन्न हुई 
















Comments

  1. Doesn't Pradeep Shrivastava looks like Roopkumar Rathod, or its just me 😉.
    Lyrics

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

GHAZAL LYRIC- झील सी ऑंखें शोख अदाएं - शायर: जौहर कानपुरी

Ye Kahan Aa Gaye Hum_Lyric_Film Silsila_Singer Lata Ji & Amitabh ji

SUFI_ NAMAN KARU MAIN GURU CHARNAN KI_HAZRAT MANZUR ALAM SHAH