AAP JINKE QAREEB HOTE HAI


AAP JINKE KAREEB HOTE HAIN

आप जिन के क़रीब होते हैं !
वो बड़े ख़ुश-नसीब होते हैं !!
जब तबीअत किसी पर आती है !
मौत के दिन क़रीब होते हैं !!
मुझ से मिलना फिर आप का मिलना !
आप किस को नसीब होते हैं !!
ज़ुल्म  सह कर जो उफ़ नहीं करते !
उन के दिल भी अजीब होते हैं !!
इश्क़  में और कुछ नहीं मिलता !
सैकड़ों ग़म नसीब होते हैं !!
'नूहकी क़द्र कोई क्या जाने !
कहीं ऐसे अदीब होते हैं !!


Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

SRI YOGI ADITYANATH- CHIEF MINISTER OF UTTAR PRADESH

आतिफ आउट सिद्धू पर बैंड

Ghazal Teri Tasveer Se Baat Ki Raat Bhar- Lyric- Safalt Saroj- Singer- P...