मोती या मोतियां

क्या मोती का बहुवचन  *मोतियाँ* हो सकता है।

नहीं, मोती का बहुवचन मोती ही होगा।
जैसे- मेरे पास एक मोती है। मेरे पास चार मोती हैं।

इसमें बहुवचन बनाने वाला नियम लागू क्यों नहीं होता...क्योंकि

नियम है कि, आकारांत पुल्लिंग संज्ञाओं का बहुवचन बनाने में ए लगता है जबकि अन्य बहुवचन  संज्ञाएं यथावत रहती हैं. जैसे लड़का जा रहा है लड़के जा रहे हैं।

यदि मोती के पीछे कोई परसर्ग जैसे का की के को में आदि आएगा तब  बहुवचन में "ओं" लगेगा।
जैसे मोतियों को लिफाफे में रख दो।
- रीता जैन

Comments

  1. यह मोती पुल्लिंग शब्द है।

    ReplyDelete
  2. Thank you..... 🙏
    This information helped me a lot..... ❣️❣️❣️❣️

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

SRI YOGI ADITYANATH- CHIEF MINISTER OF UTTAR PRADESH

आतिफ आउट सिद्धू पर बैंड

Ghazal Teri Tasveer Se Baat Ki Raat Bhar- Lyric- Safalt Saroj- Singer- P...