Posts

Showing posts from December, 2020

Farooq Jaisi - Abh Tha Paan Pe Sar Uthaye - अभी था पानी पे सर उठाये - फ़ा...

Image
अभी था पानी पे सर उठाये,  मगर वो अब बुलबुला कहाँ है, इसी तरह है ज़मीं पे इंसा, मगर कोई सोचता कहाँ है ! अभी कहाँ लुत्फ़ आशिक़ी का, अभी हंसी वो खुला कहाँ है, अभी मै उसका बना कहाँ हूँ, अभी वो मेरा बना कहाँ है ! - फ़ारूक़ जायसी https://youtu.be/ef 5 M 1 wMX 8 ew

Hamara Pyara Hindustan - हमारा प्यारा हिन्दुस्तान - Afzaal Danish -- अफ़ज़...

Image
बेटी के होंटों पर खिल उठता है मां का प्यार, भाई अपनी बहेन की ख़ातिर मरने को तैयार, देके दुआएं बाप यहाँ करता है कन्यादान, हमारा प्यारा हिन्दुस्तान हमारा प्यारा हिन्दुस्तान ! - अफ़ज़ाल दानिश https://youtu.be/Vb 2 xV_HbWvc

Tumhari Sey Mansoob Hain - तुम्हारी याद से मंसूब हैं जो घर मुझे - Neena ...

Image
सफ़र में धूप थी गुल्ख्वार दश्तो सहरा थे, पर उसकी रहमतें हर पल हमारे साथ रहीं - नीना सहर (नई दिल्ली )   https://youtu.be/HhVW 72 SzpYY

Nadi Ke Saath Chalna Chahta Hai - नदी के साथ चलना चाहता है - Mridul Tiwari

Image
नदी के साथ चलना चाहता है , कोई पत्थर पिघलना चाहता है ! अजब आलम है उनके मयकदे का , जिसे देखो सम्हलना चाहता है ! - मृदुल तिवारी https://youtu.be/bXbSeEA 9 i 5 o

Aao Meri Sakhiyon Mujhe Mehndi Laga Do - आओ मेरी सखियों मुझे मेहंदी लगा ...

Image
भजन "आओ मेरी सखियों मुझे मेहंदी लगा दो स्वर - प्रदीप श्रीवास्तव https://youtu.be/VLyDmlT 3 zwA  

Uski Nigahe Naaz Me -उसकी निगाहें नाज़ में कुछ तो ज़रूर था - Pt. Shashi D...

Image
उसकी निगाहें नाज़ में कुछ तो ज़रूर था, जो भी शरीक़े बज़्म था नशे में चूर था ! क्यूँ लुट गया कगार मुझे कुछ ख़बर नहीं, आँखों में उनकी झाँक के देखा ज़रूर था ! - पं. शशिधर बाजपेई 'आज़ाद' https://youtu.be/JdL135GZkZU

SUFI - TUM DIL KE NAGAR ME VIRAJAT HO- LYRIC-HAZRAT SHAH MANZOOR AALAM-S...

Image

Khwab Ko Jab Palkon Par ख़्वाब को जब पलकों पर ALKA MISHRA

Image
ख्वाब को जब पलकों पर ढोना पड़ता है, तब जागी आँखों से सोना पड़ता है ! अच्छी तो है उसको पाने की चाहत, लेकिन इसमें ख़ुद को खोना पड़ता है ! मुर्शिद से कुछ पाना हो तो फिर हमको, बिल्कुल बच्चे जैसा होना पड़ता है ! - अलका मिश्रा https://youtu.be/Ssi3SVAfDRo

Mushira - Shafeeq Abdi - Main Ko Maine Qatal Karke मैं को मैंने क़त्ल कर...

Image
मैं को मैंने क़त्ल करके हम का रास्ता ले लिया , क़ामयाबी   ने मेरी क़दमो का बोसा ले लिया !   - शफ़ीक़ आब्दी   https://youtu.be/dXRkaj 9 bKQc

Pradeep Srivastava , Ghazal Singer

Image
सूफ़ी गायन : पिया पिया रट के मैं हो गई पपीहवा मै का करूँ हाय राम तडपे जियरवा   कलाम - हज़रत मंज़ूर आलम शाह 'कलंदर मौजशाही' गायक - प्रदीप श्रीवास्तव व साथी https://youtu.be/ytNSkkFzzU8

VOTER LIST

Image
 

Jashn-E-Maujshaahi - Part 2, जश्न-ए-मौजशाही - पार्ट २

Image
जश्ने मौजशाही पार्ट 2  में जनाब फ़ारूक़ जायसी के द्वारा विस्तृत विवरण के साथ स्मारिका का विमोचन और जनाब शफ़ीक़ आब्दी जो बंगलौर से तशरीफ़ लाये थे के द्वारा मुशायरे की निज़ामत का आग़ाज़ और पहले शायर के रूप में श्री अतुल बाजपेई जो स्व. पंडित शशिधर बाजपेई जो हुज़ूर साहब के पसंदीदा शायर रहे की ग़ज़ल से किया  | आप से गुज़ारिश है की इसे  देखें और जश्न-ए-मौजशाही की यादों को ताज़ा करें | शुक्रिया, प्रदीप श्रीवास्तव, https://youtu.be/iZCJpcnmoJI

Jashn-E-Mauj Shaahi- Part 1_जश्न-ए-मौजशाही, पार्ट १ - 2020-2021

Image
Jashn-E-Mauj Shaahi- Part 1_ जश्न-ए-मौजशाही , पार्ट १ सूफ़ी संत हज़रत मंज़ूर आलम शाह ' कलंदर मौजशाही ' के जन्म दिन के मुबारक़ अवसर पर दिनांक ५ दिसम्बर २०२० को कानपुर के स्टॉक एक्सचेंज प्रेक्षागार , में साहेब स्मृति फाउंडेशन , ७ नई एम आई जी , डब्लू ब्लॉक , केशव नगर , कानपुर के द्वारा "जश्न-ए-मौजशाही" कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी संस्थापिका व अध्यक्षा डॉक्टर इरा मिश्रा जी ( माई साहिबा ) हैं | जश्ने मौजशाही पार्ट १ में शुभारम्भ से सूफ़ी कव्वाली तक की रिकार्डिंग प्रस्तुत है | आप से गुज़ारिश है की इसे   देखें और जश्न-ए-मौजशाही की यादों को ताज़ा करें | शुक्रिया , प्रदीप श्रीवास्तव , सेवक साहेब स्मृति फाउंडेशन , कानपुर https://youtu.be/fkGVSoeZCfE

SHOWREEL OF JASHN-E-MAUJSHAAHI ON 05.12.2020

Image
दिनांक ५ दिसम्बर २०२० को कानपुर के स्टॉक एक्सचेंज प्रेक्षागार , में सूफ़ी संत हज़रत मंज़ूर आलम शाह ' कलंदर मौजशाही ' के जन्म दिन के मुबारक़ अवसर पर साहेब स्मृति फाउंडेशन , ७ नई एम आई जी , डब्लू ब्लॉक , केशव नगर , कानपुर के द्वारा "जश्न-ए-शाही" कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी संस्थापिका व अध्यक्षा डॉक्टर इरा मिश्रा जी ( माई साहिबा ) हैं | इस कार्यक्रम की कुछ यादगार फ़ोटो को शो रील में मैंने पिरोने की कोशिश की है अगर किसी की फोटो इसमें नहीं है तो वो मुझे मुआफ़ करेंगे क्यूंकि ये फोटो भी मैंने किसी से खिंचवाई है और उसके जो समझ में आया उसने खींच कर दे दी है | आप इस शो रील को देखें और जश्न-ए-शाही की यादों को ताज़ा करें | शुक्रिया , प्रदीप श्रीवास्तव , सेवक साहेब स्मृति फाउंडेशन , कानपुर  

अखिल भारतीय कवी सम्मलेन व् मुशायरे में सादर आमंत्रित हैं

Image
5 दिसम्बर २०२०, दिन शनिवार, स्टॉक एक्सचेंज प्रेक्षागार, सिविल लाइन्स, कानपुर में शाम ५ बजे से आप  ८वे अखिल भारतीय कवी सम्मलेन व् मुशायरे में  सादर आमंत्रित हैं | ये आपका कार्यक्रम है निमंत्रण पत्र या प्रवेश पत्र की कोई ज़रूरत नहीं है !       निम्न शायर व् कवि  तशरीफ़ ला रहे  हैं | जनाब जलील निज़ामी - हैदराबाद जनाब नाज़ प्रतापगढ़ी - रायबरेली डॉक्टर क़मर सुरूर - अहमद नगर जनाब सरवत  जमाल - गोरखपुर जनाब अफ़ज़ाल दानिश - बुरहानपुर जनाब शरफ़ नानापारवी - नई दिल्ली जनाब महताब हैदर - लखनऊ जनाब शकील गयावी - लखनऊ अतीक़ फतेहपुरी - कानपुर जनाब मृदुल तिवारी - कानपुर जनाब अतुल बाजपेयी - कानपुर जनाब फ़ारूक़ जायसी - कानपुर मोहतरमा अलका मिश्रा - कानपुर जनाब प्रदीप श्रीवास्तव "रौनक़ कानपुरी"  

अखिल भारतीय कवि सम्मलेन व मुशायरा

Image
  दिनांक ५ दिसंबर २०२० को साहेब स्मृति फाउंडेशन के तत्वाधान में ८वें अखिल भारतीय कवि सम्मलेन व मुशायरा का आयोजन स्थानीय स्टॉक एक्सचेंज के प्रेक्षागार में सायं ५ बजे से प्रारम्भ होगा | कार्यक्रम का पूर्ण विवरण निम्न है :   5 PM -   आग़ाज़   सूफ़ी कलाम से जिसे मौजशाही खानकाह के गायक प्रदीप श्रीवास्तव , श्री दिनेश सिंह व् श्री अभिषेक झा के द्वारा किया जाएगा | इसमें ढोलक पर खानकाह के ही श्री अखिलेश सोनी जी सांगत करेंगे |   6 PM - शुभारंभ विधिवत पद्धति से पंडित जी के द्वारा किया जाएगा तत्पश्चात प्रसाद वितरण होगा |   6. 30 पर " नारी तू नारायणी" सम्मान से वरिष्ठ चिकित्सिका डॉक्टर मीरा अग्निहोत्री व सुविख्यात सामाजिक सेविका श्रीमती नीलम चतुर्वेदी को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए नवाज़ा जाएगा |   तुरंत इसके बाद ८वां अखिल भारतीय कवी सम्मलेन व् मुशायरा का शुभारंभ होगा जिसमे निम्न शायर व् कवि   तशरीफ़ ला रहे   हैं | जनाब जलील निज़ामी - हैदराबाद जनाब नाज़ प्रतापगढ़ी - रायबरेली डॉक्टर क़मर सुरूर - अहमद नगर जनाब सरवत   जमाल - गोरखपुर जनाब अफ़ज़ाल दानिश - बुरहानपुर जनाब शरफ़ न

Baar Baar Din ye Aye_Happy Birthday Advik Srivastava

Image
https://youtu.be/eSdqbz_hgtI  Happy Birthday Advik From Dadu

Khwab Ho Tum yA_Live & Cover by Pradeep Srivastava

Image