अखिल भारतीय कवि सम्मलेन व मुशायरा
दिनांक ५ दिसंबर २०२० को साहेब स्मृति फाउंडेशन के तत्वाधान में ८वें अखिल
भारतीय कवि सम्मलेन व मुशायरा का आयोजन स्थानीय स्टॉक एक्सचेंज के प्रेक्षागार में
सायं ५ बजे से प्रारम्भ होगा | कार्यक्रम का पूर्ण विवरण
निम्न है :
5 PM - आग़ाज़ सूफ़ी कलाम से
जिसे मौजशाही खानकाह के गायक प्रदीप श्रीवास्तव, श्री दिनेश सिंह व् श्री अभिषेक झा के द्वारा किया जाएगा | इसमें ढोलक पर खानकाह के ही श्री अखिलेश सोनी जी सांगत
करेंगे |
6 PM - शुभारंभ विधिवत पद्धति से
पंडित जी के द्वारा किया जाएगा तत्पश्चात प्रसाद वितरण होगा |
6. 30 पर " नारी तू नारायणी" सम्मान से वरिष्ठ चिकित्सिका डॉक्टर
मीरा अग्निहोत्री व सुविख्यात सामाजिक सेविका श्रीमती नीलम चतुर्वेदी को उनके
उत्कृष्ट कार्य के लिए नवाज़ा जाएगा |
तुरंत इसके बाद ८वां अखिल भारतीय कवी सम्मलेन व् मुशायरा का शुभारंभ होगा
जिसमे निम्न शायर व् कवि तशरीफ़ ला
रहे हैं |
जनाब जलील निज़ामी - हैदराबाद
जनाब नाज़ प्रतापगढ़ी - रायबरेली
डॉक्टर क़मर सुरूर - अहमद नगर
जनाब सरवत जमाल - गोरखपुर
जनाब अफ़ज़ाल दानिश - बुरहानपुर
जनाब शरफ़ नानापारवी - नई दिल्ली
जनाब महताब हैदर - लखनऊ
जनाब शकील गयावी - लखनऊ
अतीक़ फतेहपुरी - कानपुर
जनाब मृदुल तिवारी - कानपुर
जनाब अतुल बाजपेयी - कानपुर
जनाब फ़ारूक़ जायसी - कानपुर
मोहतरमा अलका मिश्रा - कानपुर
जनाब प्रदीप श्रीवास्तव "रौनक़ कानपुरी"
कविसम्मेलन व मुशायरे की निज़ामत करेंगे बंगलौर से तशरीफ़ लाये शायर जनाब शफ़ीक़
आब्दी |
आपसे विनम्र निवेदन है कि अपने समाचार पत्र के सम्मानित छायाकार व संवाददाता
को भेजने का कष्ट करें एवं कवरेज देने की कृपा करें |
प्रेस वार्ता में सर्वश्री प्रदीप श्रीवास्तव, मनीष तिवारी अंकुर दीक्षित, अभिषेक झा, दिनेश सिंह आदि मौजूद थे
।
भवदीय,
प्रदीप श्रीवास्तव
वास्ते साहेब स्मृति फाउंडेशन, कानपुर
Jai ho
ReplyDelete