JAB ANCHAL RAAT KA LAHRAYE_COVER BY PRADEEP SRIVASTAVA & SUMAN SINGH

 

#ghazal #lovesong #loveghazal #music

 

JAB ANCHAL RAAT KA LAHRAYE_COVER BY PRADEEP SRIVASTAVA & SUMAN SINGH

THIS IS AN OLD LIVE RECORDING

 

https://youtu.be/TQ97v2K3Wco

 

जब आँचल रात का लहराये, और सारा आलम सो जाये
तुम मुझसे मिलने शमा जलाकर, ताज महल में आ जाना
तुम मुझसे मिलने शमा जलाकर ताज महल में आ जाना
जब आँचल रात का लहरायेss

ये ताजमहल जो चाहत की, आँखों का सुनहरा मोती है
हर रात जहा दो रूहों की, ख़ामोशी ज़िंदा होती है
इस ताज के साए में आकर, तुम गीत वफ़ा का दोहराना
तुम मुझसे मिलने शमा जलाकर, ताज महल में आ जाना
जब आँचल रात का लहरायेss
---
तन्हाई है जागी जागी सी, महल है सोया सोया हुआ
जैसे की तुम्हारे ख्वाबों में, खुद ताज महल हो खोया हुआ

हो ताजमहल का ख्वाब तुम्ही, ये राज़ न मैंने पहचाना
तुम मुझसे मिलने शमा जलाकर, ताज महल में आ जाना
जब आँचल रात का लहरायेss
---
जो मौत मोहब्बत में आये, वो जान से बढ़कर प्यारी है
दो प्यार भरे दिल रोशन है, वो रात बहुत अंधियारी है
तुम रात के इस अंधियारे में, बस एक झलक दिखला जाना
तुम मुझसे मिलने शमा जलाकर, ताज महल में आ जाना
जब आँचल रात का लहराये, और सारा आलम सो जाये
तुम मुझसे मिलने शमा जलाकर, ताज महल में आ जाना
तुम ताज महल में आ जाना
तुम ताज महल में आ जाना
तुम ताज महल में आ जाना.

 

Song Name : Jab Aachal Raat Ka Lahraye
Album / Movie : Yahan Wahan
Star Cast : Aruna Irani, Jagdeep, Surinder Kaur, Dina Pathak, Rajesh Puri, Farooq Shaikh
Singer : Nina Mehta, Rajendra Mehta
Music Director : N/A
Lyrics by : Prem Warbartani
Music Label : Music India Limited

Comments

Popular posts from this blog

SRI YOGI ADITYANATH- CHIEF MINISTER OF UTTAR PRADESH

आतिफ आउट सिद्धू पर बैंड

Ghazal Teri Tasveer Se Baat Ki Raat Bhar- Lyric- Safalt Saroj- Singer- P...