SUFI_ TERI RAHMATON KA DARIYA SARE AAM CHAL RAHA HAI_तेरी रहमतों का दरिया सारे आम चल रहा है
तेरी रेहमतो का दरिया सरेआम चल रहा है,
मुझे
भीख मिल रही है तो काम चल रहा है।
मेरे दिल की धड़कनो में, है शरीक नाम तेरा,
तेरे
नाम के सहारे, मेरा नाम चल रहा है,
मुझे
भीख मिल रही है, मेरा काम चल रहा है।
तेरी आशिकी से पहले मुझे कौन जनता था,
तेरे
इश्क ने बनाई मेरी ज़िन्दगी फ़साना,
तेरी
रेहमतो का दरिया..
उसे क्या रिजाये दुनिया जिसे आप ने नवाजा,
उसे
क्या मिटाइए दुनिया जिसे आप ने नवाजा,
नक़्शे
कदम पर तेरे ये गुलाम चल रहा है,
तेरी
रेहमतो का दरिया..
तेरी मस्ती यह नजर से पनाचिस्ती में गाजा,
कही
मैं बरस रही है तो कही जाम चल रहा है,
तेरी
रेहमतो का दरिया..
मेरी ज़िन्दगी की मकसद तेरे दर की हजारी है,
तेरा
नाम चल रहा है मेरा काम चल रहा है,
तेरी
रेहमतो का दरिया..
तारीकियो में तुम था जे हयात सूफी हम्ज़र,
तेरी
किस्बतो के सद के ये निजाम चल रहा है,
तेरी
रेहमतो का दरिया सरेआम चल रहा है,
मुझे
भीख मिल रही है तो काम चल रहा है।
Comments
Post a Comment