FILMI LIRIC- MERA JUTA HAI JAPANI

MERA JUTA HAI JAPANI

मेरा जूता है जापानी ये पतलून इंगलिश्तानी           }
सर पे लाल टोपी रुसी फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी     } -2
मेरा  जूता है जापानी 
...............................
निकल पड़े हैंs खुल्ली सड़क पर, अपना सीना तानेss 
अपना सीना तानेss 
मंजिल कहाँs कहाँ रुकना हैs ऊपर वालाs जानेss,
ऊपर वाला जानेsss 
बढ़ते जाएँ हम सैलानी, जैसे एक दरिया तूफ़ानी 
सर पे लाल टोपी रुसी फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी 
मेरा जूता है जापानी 
...............................
ऊपर नीचे नीचे ऊपर, लहर चले जीवन की 
लहर चले जीवन की 
नादाँ हैं जो बैठ किनारे, पूछे राह वतन की 
पूछे राह वतन की 
चलना जीवन की कहानी, रुकना मौत की निशानी 
सर पे लाल टोपी रुसी फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी 
मेरा जूता है जापानी ये पतलून इंगलिश्तानी 
सर पे लाल टोपी रुसी फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी 
मेरा  जूता है जापानी 
...............................
होंगे राजे राज कुंवर हम, बिगड़े दिल शहजादे 
बिगड़े दिल शहजादेss 
हम सिंहाsसन पर जाs बैठे, जब जब करें इराsदेss 
जब जब करें इरादेss 
सूरत है जानी पहचानी, दुनियां वालों को हैरानी 
सर पे लाल टोपी रुसी फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी 
मेरा जूता है जापानी ये पतलून इंगलिश्तानी 
सर पे लाल टोपी रुसी फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी 
मेरा  जूता है जापानी 
मेरा जूता है जापानी ये पतलून इंगलिश्तानी 
सर पे लाल टोपी रुसी फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी 
मेरा  जूता है जापानी 

...............................
SHREE 420 (1955)
MUKESH
MUSIC: SHANKER JAI KISHAN
GEET- SHAILENDRA


Comments

Popular posts from this blog

SRI YOGI ADITYANATH- CHIEF MINISTER OF UTTAR PRADESH

आतिफ आउट सिद्धू पर बैंड

Ghazal Teri Tasveer Se Baat Ki Raat Bhar- Lyric- Safalt Saroj- Singer- P...