MEHFIL-E-GHAZAL AT NEW DELHI

मोहब्बत के  दीपक जला कर तो देखो !
ज़रा दिल की दुनिया सजा कर तो देखो !!
तुम्हे हो न जाए मोहब्बत तो कहना !
ज़रा हमसे ऑंखें मिला कर तो देखो !!
 
दोस्तों विगत दिवस छतरपुर, नईदिल्ली के फार्म हॉउस में श्री रविन्द्र कचरू के बेटे के विवाह के अवसर पर  महफ़िल-ए - ग़ज़ल का आयोजन किया गया ।  नई दिल्ली के इवेंट ऑर्गनाइज़र ने बुक किया था। यक़ीन मानिये इतनी शानदार ग़ज़लों की महफ़िल बहुत कम होती है । बहुत ही इज़्ज़त के साथ सभी ने देर रात तक ग़ज़लों का खूब लुत्फ़ उठाया । जहां सुमन सिंह के गीतों पर लोग झूमने लगे वहीँ चरण जीत  द्वारा गाये गए मन्ना डे के गीतों पर सभी मंत्रमुग्ध  हो गए । साउंड सिस्टम बहुत अच्छा  था जिसकी वज़ह से प्रोग्राम में और चार चाँद लग गए । मेरी टीम में मनोज तिवारी जी ने तबले पर, श्री दीपक निगम ने इलेक्ट्रानिक पैड पर , ऋषि कान्त ने ढोलक और चानी भाई ने  बोर्ड पर बहुत ही सुरीली संगत की । और  सब कुछ सम्भव हुआ आपकी दुआओं की वज़ह से ।
FOR PROGRAMME PLEASE CONTACT ME ON # 9984555545 OR WRITE  pradeep.ghazal@gmail.com









Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

GHAZAL LYRIC- झील सी ऑंखें शोख अदाएं - शायर: जौहर कानपुरी

Ye Kahan Aa Gaye Hum_Lyric_Film Silsila_Singer Lata Ji & Amitabh ji

SUFI_ NAMAN KARU MAIN GURU CHARNAN KI_HAZRAT MANZUR ALAM SHAH