नवगीत - गावों की चौपालों ने बतियाना छोड़ दिया - कवि जयराम "जय" GEET -GAWO...



गीत
गावों की चौपालों ने बतियाना छोड़ दिया !
इसीलिए तो खुशियों ने मुसकाना छोड़ दिया !!
= = = =
तोता मैना राजा रानी, जलते हुये अलाव !
दुर्लभ है सब यहाँ बतवो कहाँ नेह का भाव !
रचे बसे त्योहारों ने घर आना छोड़ दिया !
इसी लिए तो खुशियों ने मुसकाना छोड़ दिया
!!
= = = =
लिपे पुते चेहरों की रौनक़ दिखती है अब गुम !
हम दिल वाले राजी है तो क्या कर लोगे तुम !
दुल्हन ने घूँघट करना शरमाना छोड़ दिया  !
इसी लिए तो खुशियों ने मुसकाना छोड़ दिया
!!
= = = =
राग नहीं अनुराग नहीं है कोई आँगन मे !
आँख का पानी सूख गया है प्रिय मन भावन मे !
भाभी की हंसी ठिठोली, हड़काना छोड़ दिया !
इसी लिए तो खुशियों ने मुसकाना छोड़ दिया
!!
= = = =
दरवाजे का पेड़ पुराना गुमसुम रहता है !
कोई आए कुछ कह जाये, सब चुप सहता है !
रूठ गई गौरइया आबो दान छड़ो दिया !
इसी लिए तो खुशियों ने मुसकाना छोड़ दिया
!!
= = = =
बहुत दिनों से खोज रहा है, खुशियाँ चौकीदार !
अधरों पर मुसकाने क्यों हैं चिपकी हुई उधार !
मिल के घर बनवाना छ्प्पर छाना छोड़ दिया !
इसी लिए तो खुशियों ने मुसकाना छोड़ दिया
!!
= = = =
कवि – जयराम जय,
कानपुर
  

Comments

Popular posts from this blog

GHAZAL LYRIC- झील सी ऑंखें शोख अदाएं - शायर: जौहर कानपुरी

Ye Kahan Aa Gaye Hum_Lyric_Film Silsila_Singer Lata Ji & Amitabh ji

SUFI_ NAMAN KARU MAIN GURU CHARNAN KI_HAZRAT MANZUR ALAM SHAH