Kavita - Kante Bana Rahe - कांटे बना रहे कोई गुल बना रहे ! - Swyam Sriv...



कांटे बना रहे कोई
गुल बना रहे !
कुछ लोग कहीं काग
को बुलबुल बना रहे !
तुम रास्तों को
खाई में तब्दील कर रहे !
हम लोग उन्ही
खाइयों पे पुल बना रहे !!
~
स्वयं श्रीवास्तव
( उन्नाव )

Comments

Popular posts from this blog

SRI YOGI ADITYANATH- CHIEF MINISTER OF UTTAR PRADESH

आतिफ आउट सिद्धू पर बैंड

Ghazal Teri Tasveer Se Baat Ki Raat Bhar- Lyric- Safalt Saroj- Singer- P...