Sunder Kand_Swami Vigyananand Ji_Kanpur Bar Association_02-01-2023

Sunder Kand_Swami Vigyananand Ji_Kanpur Bar Association_02-01-2023

नव वर्ष के शुभारंभ में कानपुर बार एसोसिएशन द्वारा श्री राम चरित मानस के सूंदर काण्ड पाठ का आयोजन दिनांक ०२ जनवरी को कानपुर बार एसोसिएशन के हाल में संपन्न हुआ | इस अवसर पर सभी गणमान्य अधिवक्ता और अधिकारी उपस्थित रहे | जिला जज श्री संदीप जैन जी ने भी बहुत ही शिद्दत से सूंदर काण्ड का पाठ भी किया | इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता श्री योगेश भसीन, श्री पवन तिवारी, श्री दिनेश शुक्ला, श्री वरुण भसीन आदि उपस्थित रहे और पूरा पाठ बड़े मनोनयन से किया |

इस पवित्र सूंदर काण्ड की कुछ प्रारम्भ की वीडियो रिकॉर्डिंग मैंने मोबाइल से की उसे आप सब के रसास्वादन के लिए प्रस्तुत कर रहा हूँ | आशा करता हूँ  की इसे सुनकर आप प्रसन्न होंगे |

प्रदीप श्रीवास्तव (अधिवक्ता)

ग़ज़ल गायक,

# +91 9140886598

https://youtu.be/UVgv_KVMSZg


Comments

Popular posts from this blog

SRI YOGI ADITYANATH- CHIEF MINISTER OF UTTAR PRADESH

आतिफ आउट सिद्धू पर बैंड

Ghazal Teri Tasveer Se Baat Ki Raat Bhar- Lyric- Safalt Saroj- Singer- P...