Posts

Showing posts from February, 2023

SHAYARI 28-02-2023

Image
ज़रा सी देर में हम कैसे खोते उसको , तमाम उम्र नहीं झूठ बोलते उसको छोडना चाहो तो कमियाँ बहुत है मुझमे ..! मगर साथ निभाना चाहो तो खूबियाँ भी कम नहीं है...!! मैं जो हूँ मुझे रहने दे , हवा के जैसे बहने दे.! तन्हा सा मुसाफिर हूँ , मुझे तन्हा ही रहने दे.!! खोफ़-ए-मौत है किस कदर दुनिया में , खोफ़-ए-रब होता तो क्या बात थी ! कहीं भी हो , जहां भी हो ,  वहां खुश रहो   दोस्त , मिलना जरूरी नहीं है , तुम्हारा रहना जरूरी है ! मेरी बात को वो समझता नहीं है ! अभी ज़िंदगी का तज़ुर्बा नहीं है !! यहां क़ातिलों की हुकूमत है यारों ! मेरे शहर में अब मसीहा नहीं है !! ~ नित्यानंद तुषार कभी दूरी इतनी ना बढ़ाएं कि , खुला हो दरवाजा फिर भी खटखटाना पड़े ! चिंता इतनी करो कि काम हो जाए , इतनी नहीं कि जिंदगी तमाम हो जाए ! मौत की मर्ज़ी वो जब चाहे आ जाए , सांसें लेना अपनी ज़िम्मेदारी है !    

joke

Image
  हास्यमेव जयते चंदूजी के बेटे की स्कूल टीचर ने घर एक नोट भेजा:-आपका बेटा एक "होनहार और आज्ञाकारी छात्र है।"लेकिन? 'लड़कियों'के चक्कर में उनके साथ बहुत अधिक समय बिताता है। चंदूजी की पत्नी ने वापस एक नोट भेजा~ "कृपया समस्या नहीं समाधान बताएं? इसके पिता की भी यही समस्या है।"

Dhrupad Gayan_Live_Raja Ram Chandra Ki Jai

Image
Dhrupad Gayan_Live_Raja Ram Chandra Ki Jai रंजना देवी संगीत विद्द्यालय और अमर उजाला समाचार पत्र के तत्वाधान में कानपुर के जे.के. मंदिर के विशाल प्रांगण में श्री विनोद द्विवेदी और उनके पुत्श्रीर आयुष द्विवेदी के द्वारा ५१ कलाकारों द्वारा ध्रुपद शैली के गायन का अद्भुत कार्यक्रम संपन्न हुआ | अपने आप में ये एक अनूठा कार्यक्रम था | https://youtu.be/BatSGr98NWI UPLOAD ON 25.02.2023 IN PS CHANNEL

Meera Ho Gai Magan _ Pradeep Srivastava | live | Cover-Bhajan_ Meera Ho ...

Image
Meera Ho Gai Magan _ Pradeep Srivastava | live | Cover Bhajan_ Meera Ho Gai Magan Singer : Pradeep Srivastava Live Performance in the 25 th Marriage Anniversary of Sri Sanjay Verma on 11.02.2023 Musician: Charanjeet Singh – K.Bord Akhilesh Soni – Tabla Ashish Dholey – Pad https://youtu.be/0Hmvnxgd9sU

बुढ़ापा नापने का थर्मामीटर

Image
 बुढ़ापा नापने का थर्मामीटर देखिये..इन में से कौन कौन से लक्षण मिलते हैं आपसे- 1. दोस्त बुलाये पर,  जानें का दिल न करे,  समझ लो बूढे हो गए। 2. पड़ोसन की जगह, पत्नी पर ज़्यादा प्यार आनें लगे, समझ लो बूढे हो चले। 3. नए कपड़े खरीदनें की, इच्छा कम हो रही हो, तो समझना बूढे हो चले। 4. रेस्टोरेंट में खाना खाते वक़्त, घर के खाने की याद आने लगे, समझना बूढे हो चले। 5. बारिश हो रही हो और, पकौड़े की जगह छाता याद आये, समझो बूढे हो चले। 6. हर बात पर युवाओं के, फैशन पर टिप्पणी करनें लगे हो, समझना बूढे हो चले। 7. मौज-मस्ती वाली फिल्मों की, आलोचना करनें लगे हो तो, समझना बूढे हो चले। 8. मस्त-महफ़िल सजी हो और, उस दौरान मशवरा देने लग जाओ, तो समझना बूढे हो चले। 9.रोमांटिक गाना बजने पर भी प्रभु भजन याद आये, समझना बूढे हो चले। 10. बेफिक्री छोड़ सर पर चिंता,  की टोकरी उठा ली हो, समझना बूढे हो चले। 12. बार बार रिटायरमेंट की याद आए, तो समझो बूढ़े हो गए। 13. घर से बाहर नहीं निकलने के बहाने बढ़ गए, तो समझो बूढ़े हो गए। 14. इस पोस्ट को पढ़ने के बात वाह वाह करने की इच्छा नहीं है, तो समझो बूढ़े हो गए। 

चारो तरफ़ परचम फहरा रही बेटियाँ

Image
चारो तरफ़ परचम फहरा रही बेटियाँ सिर्फ़ नहीं सेक रही हैं रोटिया खेलों में भी अव्वल आ रही बेटियाँ बेटो से भी आगे जा रही बेटियाँ शिक्षा के शिखर पर भी हैं बेटियाँ सिर्फ़ चूड़िया पहनकर नहीं रह रही बेटियाँ फाइटर प्लेन उड़ा रही हैं बेटियाँ सत्ता के सर्वोच्च शिखर पर हैं बेटियाँ रेल हो या सेना हर जगह आगे हैं बेटियाँ अर्थ जगत की मुखिया हैं बेटियाँ बेटो से ज़्यादा दिलदार हैं बेटियाँ माँ बाप का सहारा बन रही हैं बेटियाँ क्यों सोचते हैं लोग बेटो के बारे में  बेटो से कम नहीं है बेटियाँ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तो नारा हैं  माँ बाप की सच्ची साथी हैं बेटियाँ किसी युग में कम नहीं थी बेटियाँ रानी लक्ष्मी बाई के रूप में  दुश्मनों  के दाँत खट्टे करती बेटियाँ अब तो बेटी बेटे का फ़र्क़ छोडो  बेटी ही तो बेटो को लाती दुनिया में  अनुशासन में रखती परिवार को बेटियाँ हम सब की ख्वाहिश भी होनी चाहिए बेटियाँ हर तरफ़ परचम जो फहरा रही बेटियाँ किसी से कम नहीं बेटियाँ द्वारा  पवन कुमार श्रीवास्तव  

SHAYARI-20/02/2023

Image
लफ़्ज़ों को बरतने का सलीका ज़रूरी है गुफ़्तगू में , गुलाब अगर कायदे से पेश न हो तो काँटे चुभ जाते हैं … । - संजय सक्सेना --- नजरअंदाज करने वाले भी याद करेंगे ! जरा "वक्त" और "हालात" तो बदलने दो !! बुलन्दियों को पाने की ख्वाहिश तो बहुत है मगर ! दूसरों को रोंदने का हुनर कहाँ से लाऊँ !!   भीड़ काफी हुआ करती थी महफ़िल में मेरी..  फिर मैं “ सच ” बोलता गया और लोग उठते चले गए ! जिन्दगी मे उस लेवल तक पहुंचो ! जहां लोग तुम्हारी कदर करें और तुम्हे खोने से डरें !! (With Charanjeet Singh, K.Bord Artist) रहने दे अभी गुंजाइशें , जरा अपनी बेरुखी मे तुम , इतना न तोड़ मुझको , कि , किसी और से जुड़ जाऊँ , (Call for Programme #+91 9140886598) पाप निःसंदेह बुरा है लेकिन ! उससे भी बुरा है पुण्य का अहंकार !!   सबको प्यार देने की आदत है हमें ! अपनी अलग पहचान बनाने की आदत है हमें ! कितना भी गहरा जख़्म दे कोई !  उतना ही ज्यादा मुस्कुरानें की आदत है हमें !! सादगी की कोई तालीम नही   जो किताबो से हासिल हो ! ये वो संस्कार है जो किरदार से छलकता है !! (Call f