SHAYARI 08.07.2023

पहले दिल होना किसी के लिए फिर जां होना !

ग़ैर मुमकिन है मोहब्बत तेरा यक साँ होना !!

मैं मुसव्विर हूँ ख़यालों से बना दूँ चेहरा !

मुझको दरकार नहीं सूरत-ए-जानां होना !!

-अरुण सरकारी

For Prog. +91 9140886598

उतना मुश्किल नहीं दरिया का बियाबाँ होना

जितना दुश्वार है इस दौर में इंसां होना

दाल में आज तो कुछ काला नज़र आता है !

मुझपे यारो का अचानक ये मेहरबां होना !!

- आकिब सलेमपुरी

For Ghazal Prog. +91 9140886598

सीखने पर हमें हुनर आया !

दिल दुखाना कहाँ मगर आया !!

-असद अजमेरी.

For Ghazal Prog. +91 9140886598

भरोसा कर तो लूँ लेकिन बताओ किस तरह किसपे,

यहाँ कितनों के चेहरे पर लगे कितने ही चेहरे हैं !!

- अरुण सरकारी

For Ghazal Prog. +91 9140886598

मुस्कुराहट भी एक कमाल की पहेली है,

जितना बताती है, उससे कहीं ज्यादा छुपाती हैं .!

For Ghazal Prog. +91 9140886598 

गांधी, गांधी  सब  करें, गांधी  बने    कोय  !

गाल पे थप्पड़ पड़ते ही तुरंत गोड से होय !!

For Ghazal Prog. +91 9140886598

इस दुनिया मे अजनबी रहना ही सबसे बेहतर है !

लोग अपना बनाकर अक्सर बहुत तकलीफ देते हैं !!

For Ghazal Prog. +91 9140886598

पूछ लेते वो बस मिजाज मेरा

कितना आसान था इलाज मेरा ।।

For ghazal Prog. +91 9140886598

किस तरह दिल भी मेरा सोच के तड़पा होगा,

अश़्क़ जब के ये पलकों पे जो ठहरा होगा

मुझको उम्मीद नहीं ख़ुद पे भरोसा भी है,

आगे जो होगा मेरे हक़ में वो अच्छा होगा

-असद ग़ाज़ीपुरी

For Ghazal Prog. +91 9140886598

मुकम्मल होती नहीं कभी तालीम जिंदगी !

यहां उस्ताद भी ता उम्र शागिर्द रहता है !!

For GHAZAL Prog. +91 9140886598

किसी को घर से निकलते ही मिल गई मंज़िल,

कोई हमारी तरह उम्र भर सफर में रहा !

For GHAZAL Prog. +91 9140886598 


 




















 

Comments

Popular posts from this blog

SRI YOGI ADITYANATH- CHIEF MINISTER OF UTTAR PRADESH

आतिफ आउट सिद्धू पर बैंड

Ghazal Teri Tasveer Se Baat Ki Raat Bhar- Lyric- Safalt Saroj- Singer- P...