विगत दिवस उर्दू के महान शायर चौधरी जगत मोहन लाल "र वां" के काव्य ग्रन्थ "गौतमबुद्ध की काव्य कथा" के विमोचन के अवसर पर स्थानीय हरिहर नाथ शास्त्री भवन , खलासी लाइन, कानपुर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे द्वितीय सत्र में संगीत संध्या के अवसर पर जाने माने ग़ज़ल गायक प्रदीप श्रीवास्तव ने मिर्ज़ा ग़ालिब की ग़ज़ल “ आह को चाहिए एक उम्र असर होने तक, को बहुत ही संजीदगी से पेश किया | पेश है उसकी रिकॉर्डिंग | इस कार्यक्रम के प्रमुख आयोजक चौधरी जगत मोहन लाल र वां के पौत्र श्री अजीत मोहन चौधरी , श्री प्रदीप मोहन चौधरी और श्री दिलीप मोहन चौधरी के साथ वरिष्ठ अधिवक्ता सईद नक़वी थे | तबले पर संगत अखिलेश सोनी , की. बोर्ड पर अभिनव श्रीवास्तव , इलेक्ट्रॉनिक पैड पर आशीष धोले , कोरस पर दिनेश सिंह ने मधुर संगत की वहीँ बेहतरीन साउंड की व्यवस्था काशी रेडिओ के श्री बाल मुकुंद शर्मा ने की | Disclaimer: सभी ऑडियो कॉपीराइट सही मालिकों और सामग्रियों की संपत्ति हैं यह वीडियो केवल गैर-वाणिज्यिक और गैर-लाभकारी उपयोग के लिए है। This video is made for the entertainment purpose. All the co...