Aah Ko Chahiye Ek Umr Asar Hone Tak_Ghalib_Singer_Pradeep Srivastava_आह...
विगत दिवस उर्दू के महान
शायर चौधरी जगत मोहन लाल "र वां" के काव्य ग्रन्थ "गौतमबुद्ध की
काव्य कथा" के विमोचन के अवसर पर
स्थानीय हरिहर नाथ शास्त्री भवन, खलासी लाइन, कानपुर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे
द्वितीय सत्र में संगीत संध्या के अवसर पर जाने माने ग़ज़ल गायक प्रदीप श्रीवास्तव ने मिर्ज़ा ग़ालिब
की ग़ज़ल “ आह को चाहिए एक उम्र असर होने तक, को बहुत ही संजीदगी से पेश किया | पेश है
उसकी रिकॉर्डिंग |
इस कार्यक्रम के प्रमुख
आयोजक चौधरी जगत मोहन लाल र वां के पौत्र श्री अजीत मोहन चौधरी, श्री प्रदीप मोहन
चौधरी और श्री दिलीप मोहन चौधरी के साथ वरिष्ठ अधिवक्ता सईद नक़वी थे |
तबले पर संगत अखिलेश सोनी, की. बोर्ड पर अभिनव
श्रीवास्तव, इलेक्ट्रॉनिक पैड पर आशीष धोले, कोरस पर दिनेश सिंह ने मधुर संगत की वहीँ बेहतरीन साउंड की
व्यवस्था काशी रेडिओ के श्री बाल मुकुंद शर्मा ने की |
Disclaimer:
सभी ऑडियो कॉपीराइट सही मालिकों और सामग्रियों की संपत्ति हैं यह
वीडियो केवल गैर-वाणिज्यिक और गैर-लाभकारी उपयोग के लिए है।
This video is made for the entertainment
purpose. All the copyrights are entitled with the company.
PRADEEP SRIVASTAVA
MUSICAL GROUP
+91 9140886598
ग़ज़ल:
आह को चाहिए एक उम्र असर होने तक,
कौन जीता है तेरी ज़ुल्फ़ के सर होने तक !
शायर : मिर्ज़ा ग़ालिब
गायक: प्रदीप श्रीवास्तव
Comments
Post a Comment