Tere Aaane Ki Jab Khabar Mahkey_तेरे आने की जब ख़बर_Lyric_Nawaz Devbandi_...
Tere
Aaane Ki Jab Khabar Mahkey_तेरे आने की जब ख़बर महके_Lyric_Nawaz Devbandi_Singer_Pradeep Srivastava
विगत
दिवस चौधरी एहतेशाम साहेब के बेटे की शादी के पूर्व माँझे की रस्म के अवसर पर
ग़ज़लों की एक शाम खास लोगों के लिए रखी गई थी | इस मुबारक मौके पर जगजीत सिंह जी की
गाई हुई मशहूर ग़ज़ल “तेरे आने की जब ख़बर महके” से माहौल को खुशनुमा बनाया | पेश है
इस ग़ज़ल की वीडियो रिकार्डिंगम जो आपको पसंद आएगी |
तबले पर संगत अखिलेश सोनी, की. बोर्ड पर अभिनव श्रीवास्तव, इलेक्ट्रॉनिक पैड पर आशीष धोले, दिनेश सिंह ने साइड रीदम पर मधुर संगत की वहीँ बेहतरीन साउंड की व्यवस्था बाला जी साउन्ड के
सोनू ने की |
Disclaimer:
सभी ऑडियो कॉपीराइट सही
मालिकों और सामग्रियों की संपत्ति हैं यह वीडियो केवल गैर-वाणिज्यिक और
गैर-लाभकारी उपयोग के लिए है।
This video is made for the entertainment purpose. All the copyrights are
entitled with the company.
PRADEEP SRIVASTAVA MUSICAL GROUP
+91 9140886598Disclaimer:
तेरे आने की जब ख़बर महके
तेरी ख़ुशबू से सारा घर महके
वो घड़ी-दो-घड़ी जहाँ बैठे
वो ज़मीं महके वो शजर महके
- नवाज़ देवबंदी
गायक: प्रदीप श्रीवास्तव
Comments
Post a Comment