Posts

Showing posts from December, 2018

SHAYARI - JIGAR MURADABADI

Image
सुप्रभात, कह गयी कान में आकर तेरे दामन की हवा साहिबे-होश वही है के जिसे होश नहीं. कभी उन मदभरी आँखों से पिया था इक जाम आज तक होश नहीं होश नहीं होश नहीं. ~ जिगर मुरादाबादी

Noor-E-Jamal-E-Qibriya - Lyric Sufi Sant Hazrat Shah Manzoor Aalam "kala...

Image

Khwaja Ke Dware Pe Mela - Lyric- Sufi Sant Hazrat Manzoor Alam Shah

Image

He Ram Suniho Arajiya Hamar - Sufi Qalam of Sufi Sant Hazrat Shah Manzoo...

Image

He Jag Noor Sarapa Rahamt - Pradeep Srivastava , Ghazal Singer

Image

SUFI QALAM - DIL KE NAGAR ME KUCH NAHI - PRADEEP SRIVASTAVA

Image

मन की बात

खाने को न भाजपा देती है न ही कोंग्रेस। पर बात जब राष्ट्र और राष्ट्रभक्ति की आती है तो हाथ अपने आप कमल की ओर बढ़ जाता है। एक बात सोच लेना- वोट उसी पार्टी को देना जिसकी जीत का जश्न हिंदुस्तानी मनायें, उस पार्टी को गलती से भी वोट मत देना जिसकी जीत का जश्न पाकिस्तानी मनाएं।।

ग़ज़ल

पास  जाने  का  खुदा के रास्ता है जिंदगी। खो गईं जो मंजिलें उनका पता है जिंदगी। प्यार पाने की तमन्ना हाथ से सब ले उड़ी। उम्र भर भटका यहां वो काफिला है जिंदगी। गलतियां खुद की कभी मानी नहीं हमने यहां। धूल जिस पर थी जमी वो आईना है जिंदगी। दो कदम पर यार था और दो कदम पर हम रहे। पास रहकर ना मिटा वो फासला है जिंदगी। मार दे या छोड़ दे सब हाथ तेरे है सनम। तू खुदा है और खुदा का फैसला है जिंदगी। -मनोज यादव कानपुर उत्तरप्रदेश

गीत

✍🏻☃ठंड☃✍🏻 आज ठिठुरती ठंड ने सबकी वाट लगाई है। घर वाली से ज्यादा हमको अच्छी लगे रजाई है।। पहन ली फटी कमीज़ हमने अपनी जर्सी के नीचे। हमारी स्त्री ने हमको बिना इस्त्री की कमीज़ थमाई है।। ठंडी आह भर कर हमने छोड़ी क्या लम्बी साँस। सारे कहने लगे इसने,इसने बीड़ी सुलगाई है।। धुन्ध में यारो जब कुछ भी साफ़ नहीं दिखता। हर बढ़ते क़दम ने आगे की राह दिखाई है।। कभी "ऐश"की भी इज्ज़त होगी इस फ़टी कमीज़ सी। आज पुरानी कमीज़ ने जिस तरहां इज्ज़त पाई है।। ©ऐ श 🍁अश्वनी कुमार चावला,अनूपगढ़,श्री गंगानगर

SHAYARI - ABLON....

आबलों का शिकवा क्या ठोकरों का ग़म कैसा आदमी मोहब्बत में सब को भूल जाता है आमिर उस्मानी

कांसीरम अस्पताल, कानपुर एक और कारनामा

Image
आज कानपुर के हिंदुस्तान समाचार पत्र मे कासीराम अस्पताल के भ्रष्ट कर्मचारियों की इस छपी खबर को देखें कितने बेखौफ है ये सरकारी कर्मचारी ? इन पर कठोर विभागीय कार्यवाही होनी चाहिए जिससे आगे कोई ऐसी हरकत न कर सके |

BADI DOOR SE AAYE HAIN - FILM SONG

बड़ी दूर से आये हैं, प्यार का तोहफ़ा लाये हैं अपनालो या ठुकरादो, प्यार का तोहफ़ा लाये हैं जो दिलों के नाते हैं, वो जोड़े नहीं जाते जोड़ लिये तो … फिर तोड़े नहीं जाते ये नाते दिल में बसाये सजाये हैं (प्यार का तोहफ़ा …) अन्जाने लोगों में कोई साथी तो मिलेगा कोई तो होगा जो हमको समझेगा ये सपना दिल में सजाये हैं (प्यार का तोहफ़ा …) हम यार हैं यारों के निभा देंगे यारी यारी है हमको सारी दुनिया से प्यारी अपना तो दिल है साद, फिरती है अटल इरादे है जान से प्यारा वादा, वादा कभी न तोड़ेंगे जीतेजी हम यारों का साथ ना छोड़ेंगे सहारे यारों के पाये हैं (प्यार का तोहफ़ा …) फिल्मः समझौता (1973) गायक/गायिकाः मुकेश, मोहम्मद रफ़ी संगीतकारः कल्याणजी-आनंदजी गीतकारः वर्मा मलिक कलाकारः अनिल धवन https://youtu.be/ApWBvBXES58

Ghazal - HAR EK DIL ME BASA HAI TU HI BY PRADEEP SRIVASTAVA "RAUNAQ KANP...

Image

शायरी

आप साल बदलते देख रहे हैं साहब ! मैंने तो साल भर लोगो को बदलते देखा है !!

SHAYARI - JIGAR - AGAZ....

Image
आग़ाज़-ए-मोहब्बत का अंजाम बस इतना है जब दिल में तमन्ना थी अब दिल ही तमन्ना है जिगर मुरादाबादी प्रदीप श्रीवास्तव , ग़ज़ल गायक , pradeep.ghazal@gmail.com 9984555545 11 /12/2018

शायरी - प्यार हमने किया

प्यार हमने किया प्यार तुमने किया ! प्यार से प्यार को अब मिला दीजिये !! प्यार में लब अगर कुछ कह न सके ! यार आँखों से अपनी बाता दीजिये !! - धर्म सिंह

Shayri ~ Ye dil tujhpe

ये दिल तुझपे होना  फिदा चाहता है ! मगर इसमें  तेरी रज़ा  चाहता है !! हटाकर जो' पर्दे हकीकत दिखाये ! मे'रा दिल वही आइना चाहता है !! ~हीरालाल

BHAJAN - HARE RAMA HARE HARE

हरे रामा हरे हरे  https://youtu.be/n168euAoEuI

SHAYRI - JIGAR MURADABADI - KAH GAI....

Image
कह गयी कान में आकर तेरे दामन की हवा साहिबे-होश वही है के जिसे होश नहीं. कभी उन मदभरी आँखों से पिया था इक जाम आज तक होश नहीं होश नहीं होश नहीं. ~ जिगर मुरादाबादी

SHAYARI - NASIR QAZMI

आज देखा है तुझ को देर के बअ'द  आज का दिन गुज़र न जाए कहीं  नासिर काज़मी

शायरी - बहुत सारे.....

बहुत सारे  ख़ुदा हैं, इस नगर में ! किसी इन्सान से मिलवाये कोई !! ~असद अजमेरी

SHAYARI - KABHI ANSU KABHI

Image
कभी आँसू कभी ख़ुशी बेची हम ग़रीबों ने बेकसी बेची एक हम थे के बिक गये ख़ुद ही वरना दुनिया ने दोस्ती बेची -अबु तालिब (बेकसी = दुःख, कष्ट, तक़लीफ़, बेबसी, विवशता)

SHAYRI - JALIL MANIKPURI

Image
आप पहलू में जो बैठें तो सँभल कर बैठें ! दिल-ए-बेताब को आदत है मचल जाने की !! ~ जलील मानिकपूरी

आंवला आदि से फायदे

👉 *आंवला* किसी भी रूप में थोड़ा सा आंवला हर रोज़ खाते रहे, जीवन भर उच्च रक्तचाप और हार्ट फेल नहीं होगा। 👉 *मेथी* मेथीदाना पीसकर रख ले। एक चम्मच एक गिलास पानी में उबाल कर नित्य पिए। मीठा, नमक कुछ भी नहीं डाले। इस से आंव नहीं बनेगी, शुगर कंट्रोल रहेगी और जोड़ो के दर्द नहीं होंगे और पेट ठीक रहेगा। 👉 *नेत्र स्नान* मुंह में पानी का कुल्ला भर कर नेत्र धोये। ऐसा दिन में तीन बार करे। जब भी पानी के पास जाए मुंह में पानी का कुल्ला भर ले और नेत्रों पर पानी के छींटे मारे, धोये। मुंह का पानी एक मिनट बाद निकाल कर पुन: कुल्ला भर ले। मुंह का पानी गर्म ना हो इसलिए बार बार कुल्ला नया भरते रहे। भोजन करने के बाद गीले हाथ तौलिये से नहीं पोंछे। आपस में दोनों हाथो को रगड़ कर चेहरा व कानो तक मले। इससे आरोग्य शक्ति बढ़ती हैं। नेत्र ज्योति ठीक रहती हैं। 👉 *शौच* ऐसी आदत डाले के नित्य शौच जाते समय दाँतो को आपस में भींच कर रखे। इस से दांत मज़बूत रहेंगे, तथा लकवा नहीं होगा। 👉 *छाछ* तेज और ओज बढ़ने के लिए छाछ का निरंतर सेवन बहुत हितकर हैं। सुबह और दोपहर के भोजन में नित्य छाछ क

शायरी - खुशी के फूल

खुशी के फूल उन्हीं के दिलों में खिलते हैं ! जो इंसान की तरह इंसानों से मिलते हैं !!