SHAYARI 06.09.2022

तोड़ कर जोड़ लीजिए दुनियां की हर चीज़ !

सब कुछ मरम्मत-ए-क़ाबिल है ऐतबार के सिवा !!

-- --

बादलों की ओट से किसी दिन,तो सूरज निकलेगा जरूर !

सफर जारी रखिए जिंदगी का, एक दिन तो वक्त बदलेगा जरूर !!

-- --

उजड़ा-उजड़ा सा हर शहर लगता है,

हमें तो कुदरत का कहर लगता है !!

इंसान ने भी क्या की ऐसी तरक्की कि !

इंसान को इंसान से ही डर लगता है !!

-- --

लोग कहते हैं जो हंसा उसका घर बसा  !

पर जिसका घर बसा उससे पूछो वह फिर कब हंसा !!

-- --

भाग्य बदल जाता है जब इरादे मजबूत हो !

वरना जीवन बीत जाता है किस्मत को दोष देने में  !!

--

ख़ुद मझधार में होकर भी, जो औरों का साहिल होता है,

ईश्वर भी उसी को जिम्मेदारी देता है, जो निभाने के काबिल होता है !

--

प्रेम की बात ज़माने में निराली देखी,,

प्रेम से प्रेम की फल फूलती डाली देखी,

प्रेम इंसान को इंसान बना देता है,

प्रेम पत्थर को भी भगवान बना देता है !

















 

Comments

Popular posts from this blog

GHAZAL LYRIC- झील सी ऑंखें शोख अदाएं - शायर: जौहर कानपुरी

Ye Kahan Aa Gaye Hum_Lyric_Film Silsila_Singer Lata Ji & Amitabh ji

SUFI_ NAMAN KARU MAIN GURU CHARNAN KI_HAZRAT MANZUR ALAM SHAH