MARRIAGE ANNIVERSARY OF SRI ANIL DHUPAR AND SMT. MADHU DHUPAR_31-08-2022

MARRIAGE ANNIVERSARY OF SRI ANIL DHUPAR AND SMT. MADHU DHUPAR

https://youtu.be/AdxjxZMvv-Y

विगत दिवस 31 अगस्त २०२२ को रोटेरियन श्री अतुल धूपर व श्रीमती मधू धूपर जी की शादी की सालगिरह के उपलक्ष में रोटरी अतुल्य के सदस्यों और पारिवारिक लोगों के मध्य बहुत ही शानदार जश्न मनाया गया | कार्यक्रम का शुभारम्भ रोटेरियन प्रदीप श्रीवास्तव की गणपति वंदना के साथ हुआ | जो भजन से होते हुए आखिरी में गीतों का धमाल बन गया और पूरा हाल थिरकने लगा | सभी लोग दिल से इस प्यारी जोड़ी को बढ़ चढ़ कर दुआएं, आशीर्वाद दे रहे थे हर एक में यह जज्बा था कि किस तरह से हम इस प्यारी जोड़ी के लिए कुछ कर सकें, निश्छल निःश्वास भाव से प्रत्येक अतुलियन जुडा था | और ऐसा ही प्यार अपनापन इस जोड़ी की तरफ से सभी के लिए था | देर रात तक चली इस खूबसूरत पार्टी में गीत संगीत और प्यार का संगम बहता रहा लोग झूमते रहे, मुस्कराते रहे, खिलखिलाते रहे और अनिल धुपर भैया और मधू धुपर भाभीश्री को दिल से दुआएं देते रहे |

वैसे तो हमारे प्रिय फोटोग्राफर नीतू जी मुस्तैदी से लगे रहे लेकिन सभी ने अपने मोबाइल से जो यादगार लम्हों को क़ैद किया उन्हें सजा कर आपकी ख़िदमत में पेश कर रहा हूँ , अगर कोई अनजानी गलती हो गई हो तो उसे मुआफ कीजियेगा | किसी की फोटो छूट गई हो तो उसे वो दिल पर न ले क्यूँ की जो भी फोटो ग्रुप में पोस्ट हुई उन्ही के आधार पर ये वीडियों आपकी मोहब्बत में बनाया है | नवाजिश , करम , शुक्रिया , मेहरबानी

आपका,

रोटेरियन प्रदीप श्रीवास्तव

ग़ज़ल गायक

Comments

Popular posts from this blog

SRI YOGI ADITYANATH- CHIEF MINISTER OF UTTAR PRADESH

आतिफ आउट सिद्धू पर बैंड

Ghazal Teri Tasveer Se Baat Ki Raat Bhar- Lyric- Safalt Saroj- Singer- P...