SHAYARI 25-02-2024

नहीं  डरते  ज़माने  में   किसी के आजमाने से

वो अक्सर टूट जाते हैं किसी पे दिल लुटाने से

दुआ  करना  के तेरी मौत भी आसान हो वर्ना

भला  होगा नहीं  तेरा किसी का घर जलाने से

नफीस पाशा "साहब"

--

अब तो गर्दन झुकानी पड़ती है

लाखों कीमत चुकानी पड़ती है

घर बसाती है आज कल बहुएँ

पर, माँ से दूरी बनानी पड़ती है

© सचिन गोयल

--

आसान नहीं है हमसे यूँ शायरी में जीत पाना !

हम हर एक लफ्ज़ मोहब्बत में हार कर लिखते हैं !!

--

बड़ी मशरूफ रहती है जिंदगी शायरों की,

फुर्सतों में भी वो, अल्फाजों के जाल बुनते रहते हैं !

--

शायरों की है एक अलग ही दुनिया,

जहां झूठ और फरेब मिट जाते हैं !

निकलते हैं अल्फाज हमारे दिलों से,

टूटे हुए दिल भी इंसानों के जुड़ जाते हैं !!

 

Best Musical Group for Wedding-Pre-Wedding Functions,

Cocktail, Marriage Anniversary, Birthday, Lady Sangeet,

Corporate show.

PRADEEP SRIVASTAVA (GHAZAL SINGER) # +91 9140886598

 


 

Comments

Popular posts from this blog

SRI YOGI ADITYANATH- CHIEF MINISTER OF UTTAR PRADESH

आतिफ आउट सिद्धू पर बैंड

Ghazal Teri Tasveer Se Baat Ki Raat Bhar- Lyric- Safalt Saroj- Singer- P...