SHAYARI 28-02-2024

एक खिलौना ही तो हूँ मैंआप के हाथों का,

रुठते तुम हो और टूटता मैं  हूँ !

--

शुकराना भी कबूल है, मुस्कराना भी कबूल है।

मिल जाओ जो कभी ख्वाबों में, ये बन्दिश भी कबूल है !

--

कहाँ से लाऊँ वो लफ़ज़ जो सिर्फ उसको सुनाई दे !

दुनिया देखें अपना चाँद, मुझे सिर्फ तू दिखाई दे !!

--

कहाँ से लाऊँ वो लफ़ज़ जो सिर्फ उसको सुनाई दे !

दुनिया देखें अपना चाँद, मुझे सिर्फ तू दिखाई दे !!

--

हश्र के सब क़यास रहने दो  !

मुझको अब मेरे पास रहने दो !

भीड़ का क्या है कब बिखर जाए  !

दोस्त कुछ ख़ास ख़ास रहने दो !!

--

ना झुकने की अभिलाषा है

ना झुकाने की अभिलाषा है

कुछ सम्बन्ध हृदय से जुड़े है

 केवल उन्हें निभाने की अभिलाषा है

--

यूँ तो जीने को हम तेरे बिन जियेंगे लेकिन,

फिर दिल के धड़कने की आवाज़ नहीं आई !

--

बिना लफ़्ज़ों का कोई खत पढ़ा क्या ?

मोहब्बत से कभी पाला पड़ा क्या,

अगर तुम प्यार का मतलब न समझे,

तो सारी ज़िंदगी तुमने पढ़ा क्या !

- राजेंद्र तिवारी

--

केसर की तासीर सी है तेरी मित्रता ए दोस्त,

ज़ाहिर कम होती है, महकती ज्यादा है !

--

वह जान ही गए हमें उनसे प्यार है

आंखों की मुखबिरी का मजा हमसे पूछिए

_Khumar barabankvi

Best Musical Group for Wedding-Pre-Wedding Functions,

Cocktail, Marriage Anniversary, Birthday, Lady Sangeet,

Corporate show.

PRADEEP SRIVASTAVA (GHAZAL SINGER) # +91 9140886598

 


 

Comments

Popular posts from this blog

GHAZAL LYRIC- झील सी ऑंखें शोख अदाएं - शायर: जौहर कानपुरी

Ye Kahan Aa Gaye Hum_Lyric_Film Silsila_Singer Lata Ji & Amitabh ji

SUFI_ NAMAN KARU MAIN GURU CHARNAN KI_HAZRAT MANZUR ALAM SHAH