SHAYARI 19-02-2024

बदल जाऊं तो मेरा नाम वक्त रखना,

थम जाऊं तो हालात !

छलक जाऊं तो मुझे जज्बात कहना,

महसूस हो जाऊं तो प्यार !!

--

मज़हब, दौलत, ज़ात, घराना, सरहद, गैरत, खुद्दारी।

एक मुहब्बत की चादर को कितने चूहे कुतर गये

--

देखने का जुनून और भी गहरा हो जाता है !

जब उनके चेहरे पर जुल्फों का पहरा हो जाता है !!

--

मेरे अकेलेपन का मेरा शौख समझो यारो,

बड़े ही प्यार से तोहफा दिया है किसी चाहने वाले ने !

--

इक मुद्दत से आरज़ू थी फुरसतकी !

मिली तो इस शर्त पे कि किसी से ना मिलो 

 

Best Musical Group for Wedding-Pre-Wedding Functions,

Cocktail, Marriage Anniversary, Birthday, Lady Sangeet,

Corporate show.

PRADEEP SRIVASTAVA (GHAZAL SINGER) # +91 9140886598


 


 

Comments

Popular posts from this blog

GHAZAL LYRIC- झील सी ऑंखें शोख अदाएं - शायर: जौहर कानपुरी

Ye Kahan Aa Gaye Hum_Lyric_Film Silsila_Singer Lata Ji & Amitabh ji

SUFI_ NAMAN KARU MAIN GURU CHARNAN KI_HAZRAT MANZUR ALAM SHAH