Posts

Showing posts from May, 2017

योगी को फेल करने की साजिश ?

"मुख्यमंत्री योगी को फ़ेल करने की हो रही हैं साज़िश" (चाँद फरीदी की विशेष रिपोर्ट) लखनऊ। केंद्र सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर जहाँ पूरे देश मे सरकार की उपलब्धियो से जनता को रूबरू किया जा रहा है, वही उत्तर प्रदेश में योगी सरकार को फेल करने में असमाजिक तत्वों द्वारा सरकार को बदनाम करने के लिये सोची समझी रणनीति अपनाई जा रही है।    प्रश्न उठना स्वाभाविक है कि प्रदेश वही, वातावरण वही, अधिकारी वही , जाति-धर्म वहीं और जनता जनार्दन भी वही है तो प्रदेश में दंगा, अपराध, बलवा, हत्या, लूट और बलात्कार की घटनाओ में एकाएक यूपी प्रगति का कारण कैसे बन गयी है।              *"सबका साथ, सबका विकास"* की तर्ज पर कार्य करने वाली योगी सरकार को बदनाम और विफल करने के कार्य मे किन लोगों की संलिप्तता है, गहन अध्यन की आवश्यकता होगी .? एक प्रश्न यह उठना स्वाभाविक है कि कही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को विफल करने की कोई अंदरूनी साजिश तो नही रची जा रही है, क्युकी जितने कम समय मे योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में सर्वसमाज पर अपनी मज़बूत पकड़ बना लिया, वह किसी योग्य, अनुभवी औऱ कुशल राजनीतिक में वर्षो की

शायरी

दिल के राज़ पहुँच गये ग़ैरों तक ! अपनों से बस मशविरा किया था !!

मस्त रहिये, और मज़े लीजिये

मस्त रहिये, और मज़े लीजिये यही ज़िन्दगी है

जानवरों की बलि

सामाजिक सौहार्द

राजनीति इतनी कुत्ती चीज़ हो जाएगी सोचा न था ... उत्तराखंड में घोड़े की टांग टूटने पर आफत ढाने वाली कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जिस तरह केरल में सरे आम एक बछड़े का क़त्ल किया है ये एक सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की गहरी साजिश है। ये बर्दाश्त के बाहर है

शायरी

हैरां हूँ तुझे मस्जिद में देख के ग़ालिब ! ऐसा भी क्या हुआ जो ख़ुदा याद आ गया !! (जनाब शिनावर बशीर के साथ फुर्सत का एक लम्हा )

सुप्रभात

कभी किसी को जीते जी कन्धा दे दीजिये ! जरुरी नही हर रस्म,मौत के बाद ही निभाई जाये !!

Shayri

एक बार उलझना है तुमसे ! बहुत कुछ सुलझाने के लिए !!

योगी जी को खुला पत्र

                               27.05.2017 आदरणीय योगी आदित्य नाथ जी, मुख्य मंत्री, उत्तर प्रदेश, लखनऊ महोदय, कृपया नीचे लिखे हुए शेरोन के मूल नामो पर ध्यान देने की कृपा करें । ये नाम या तो मुगल शासक ने बदले थे या अंग्रेजों ने । अब भारत को स्वतंत्र हुए लगभग 67 वर्ष हो रहे हैं । उत्तरप्रदेश में आने वाले शहरों के नाम को अध्यादेश जारी करके मूल स्वरूप में परिवर्तित करने की कृपा करें । अगर १. हिन्दुस्तान, इंडिया या भारत का असली नाम - आर्यावर्त्त ! २. कानपुर का असली नाम - कान्हापुर ! ३. दिल्ली का असली नाम - इन्द्रप्रस्थ ! ४. हैदराबाद का असली नाम - भाग्यनगर ! ५. इलाहाबाद का असली नाम - प्रयाग ! ६. औरंगाबाद का असली नाम - संभाजी नगर ! ७. भोपाल का असली नाम - भोजपाल ! ८. लखनऊ का असली नाम - लक्ष्मणपुरी ! ९. अहमदाबाद का असली नाम - कर्णावती ! १०. फैजाबाद का असली नाम - अवध ! ११. अलीगढ़ का असली नाम - हरिगढ़ ! १२. मिराज का असली नाम - शिव प्रदेश ! १३. मुजफ्फरनगर का असली नाम - लक्ष्मी नगर ! १४. शामली का असली नाम - श्यामली ! १५. रोहतक का असली नाम - रोहितासपुर ! १६. पोरबंदर का असली नाम

SHAYRI OF THE DAY 25TH MAY

Image
कितना दुश्वार है जज़्बों की तिजारत करना ! एक ही शख़्स से दो बार मोहब्बत करना !!  जिसको  तुम चाहो कोई और न चाहे उसको !  इसको कहते हैं मोहब्बत में सियासत करना !! सुरमई आँख हसीं जिस्म गुलाबी चेहरा  इसको कहते हैं क़िताबत पे क़िताबत करना !!  दिल की तख़्ती पे लिखी रहती है आयात सी कुछ ! वक़्त मिल जाए तो उनकी भी तिलावत करना !!  संकलन: प्रदीप श्रीवास्तव, ग़ज़ल गायक 

खुला पत्र - नेता अफसरों के बच्चे सरकारी स्कूल में पढें

Image
श्रीमान योगी आदित्य नाथ जी ,                     २५ मई, २०१७ मुख्य मंत्री , उत्तर प्रदेश , लखनऊ   महोदय , मैं आपका ध्यान दैनिक हिन्दुस्तान , कानपुर के १८ अगस्त २०१५ में छपी खबर की तरफ दिलवाना चाहता हूँ जिसमे हाई कोर्ट ने कहा की नौकरशाहों , नेताओं और सरकारी विभाग से वेतन या मानदेय पाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के बच्चो को सरकारी प्राइमरी स्कूल में पढना अनिवार्य किया जाए  और साथ ही ना मानने वालों पर दंडात्मक कार्यवाही की जाए  |  और जिनके बच्चे कान्वेंट स्कूल में पढें तो जितनी फीस दी जाए उसे उनके वेतन से काट लिया जाय | तथा ऐसे लोगों का इन्क्रीमेंट या प्रमोशन रोक लिया जाए | सरकारी स्कूलों की वयवस्था को ठीक करने के लिए ऐसा कठोर कदम उठाया जाये तभी सरकारी प्राइमरी स्कूलों की स्थित सुधरेगी |  और इस बात पर अमल करने के लिए माननीय हाई कोर्ट ने उत्तर प्रदेश राज्य सरकार को ६ माह का समय दिया था  |  खेद है कि सम्भवतः वो आदेश दबा दिया गया है | वर्ष २०१५ में छपी इस ख़बर को अगर ध्यान दे कर कार्यवाही करने की कृपा करें तो उत्तर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में ज़बरदस्त बदलाव आएगा | धन्यवाद

Shayri

मेरी आवाज को महफूज कर लो मेरे दोस्तों ! मेरे बाद बहुत सन्नाटा होगा तुम्हारी महफ़िल में !!

राजा राम मोहन

22 मई1772 को जन्मे  सुधारों के राजा राम मोहन राय का आज जन्म दिन है । आज़ादी से पहले भारतीय हिन्दू समाज को सती प्रथा, बाल विवाह से निजात दिलवाने वाले इस कर्मयोगी को शत शत नमन

MEHFIL-E-GHAZAL

Image
दिल को जो मेरे ले गया , उसकी तलाश क्या करूँ ! जिसने चुराया दिल मेरा , वो तो मेरी नज़र में है !! विगत रात्रि श्री आर एन मिश्र, पूर्व सहायक आयकर आयुक्त की शादी की पचासवीं सालगिरह पर बहुत ही खुबसूरत ग़ज़लों की महफ़िल सजी जो देर रात तक चलती रही | मुझे बहुत से आयकर विभाग के पुराने साथी मिले जिनके साथ एक लम्बा वक्त आयकर विभाग में गुज़ारा | बहुत ही ज़्यादा आनंद गाने में आया और मैंने डूब के गाया भी जिसे सभी ने भरपूर सराहा | बहुत बहुत शुक्रिया श्री जीतेन्द्र बाजपेई, चार्टर्ड अकाउंटेंट और श्री अजय केसरवानी ( वेद गेस्ट हॉउस ) जिनकी वज़ह से ये शानदार कार्यक्रम सम्पन्न हुआ | 

SHAYRI

Image
आहों में है असर मगर , फ़र्क़ असर असर में है ! चैन से सो रहे हैं वो , दर्द यहां जिगर में है !!

शायरी

सुप्रभात, कोई ताल्लुक है ग़हरा जो खत्म नहीं होता ! हमने देखा है कइ बार उनसे किनारा कर के !!

Shayri

सुप्रभात, महकते फूल सुंदर तितलियां अच्छी नही लगती ! उन्हें हंसते घरों की बस्तियां अच्छी नही लगती !! कभी तो मुस्कराहट की चमकती धूप फैलाओ ! ये आंखों से बरसती बदलियां अच्छी नही लगती !! संकलन: प्रदीप श्रीवास्तव ग़ज़ल गायक

Police complaint

For Police Complaint in Kanpur 9454402580

पाकिस्तान की एक हार

BREAKING NEWS ~इंटरनेशनल कोर्ट में नही चली पाकिस्तान की दलील~ अंतरराष्ट्रीय न्यायालय द्वारा कुल भूषण जाधव की फांसी को वियना संधि के अनुसार पर रोक लगा दी है ।जब तक अंतरराष्ट्रीय अदालत कोई अंतिम फैसला नही देती है । भारत की एक और जीत ।

Shayri

कितने चालाक है कुछ मेरे अपने भी ! तोहफे में घड़ी तो दी मगर कभी वक़्त नही दिया !! (With my elder brother "Shambhuji" famous Astrologer)

Maa

MOTHE का M ही महत्वपूर्ण है बिना M के सब OTHER हैं। माँ को नमन...

शायरी

बेचैनियां बाजार में नहीं मिला करती यारों ! बाँटने वाला कोई बहुत नजदीकी होता है !!

NEWS

~ वक़्त हर शख्स को आईना दिखा देता है~ जब बिन्नी और उपाध्याय को निकाला गया था तब भूषण व योया हंस रहे थे | जब भूषण और योया को निकाला तब कपिल हंस रहे थे और ...आज जब कपिल को निकाला गया तो सिसोदिया और संजय हंस रहे हैं फ़िलहाल दूल्हा यानिकी केजरीवाल हार मानने वाला नहीं है | अभी दो चार बाराती बचे हैं 😛 ~ प्रदीप श्रीवास्तव

JAISE SURAJ KI GARMI SE -COVER VERSON AND LIVE PERFORMANCE BY PRADEE...

Image

राजनीति में भूचाल

*राजनीत में भूचाल* जी हाँ एक तरफ मायावती की बासपा , तरफ समाजवादी पार्टी का बिखराव , तीसरी तरफ अरविन्द केजरीवाल यानी की आप की कारगुजारियां और कपिल मिश्र की मिसाइलें, कांग्रेस के बारे में तो सभी जानते हैं की लिखूं | पूरे चुनाव के दौरान ये सभी भौंकते रहे और अब आई मिमयाने की बारी | ज़रा नसीमुद्दीन का ये टेप जो प्रेस कांफ्रेंस में कहा उसको ध्यान से सुनिये | मेरे पास वो सबूत हैं की अगर खोल दूंगा तो भूचाल आ जाएगा – नसीमुद्दीन सिद्दकी

SHAYRI

Image
सुबह का सलाम और ये पहला शेर : मेरी हंसी तो मेरे गमो का लिबास है !   लेकिन जमाना इतना कहाँ गम सनास है !! जब मैं उदास था तो ज़माना था मुतमईन ! अब मैं हूँ मुतमईन तो ज़माना उदास है !!  

गीत

सुप्रभात, डा माधवी लता शुक्ल द्वारा रचित एक अच्छा गीत: द्वार पिया के जाना पंछी, दिल का दर्द सुनाना पंछी ! जब वे भीड़ बीच बैठे हों, सम्मुख से उड़ जाना पंछी !! कहना कोई अचल शिला सा, पल पल गगन निहारा करता ! बनते मिटते मेघ पटल पर, अनुपम चित्र उतारा करता ! उलट पलट करतब दिखला कर, चरणों मे गिर जाना पंछी, द्वार पिया....... कहना कोई मेघ देख कर, दामिनी सदृश्य चमकता रहता, बूंद बूंद में प्राण रमा कर, आत्म विभोर बरसता रहता ! रिक्त कलश में चंचु डुबो कर, फिर पिंजड़े में पंख फंसाकर, तड़प तड़प मर जाना पंछी ! द्वार पिया के .... ~ माधवी लता शुक्ल

क्या ज़बर्दस्त थप्पड़ मारा है ।

एटा, दिनांक १० मई २०१७ मोहित नाम है मेरा   ग़ज़ब , क्या ज़बर्दस्त थप्पड़ मारा है । अभी तक हौसले बुलंद हैं समाजवादी पार्टी के एम एल सी के भतीजे के   दाद देंगे इसकी दिलेरी और बेवकूफी की https://youtu.be/IWl 2 xnzfaek

कश्मीर में लेफ्टिनेंट उमर फैयाज़ की हत्या

****लेफ्टिनेंट उमर फैयाज़ को श्रद्धांजलि**** कश्मीर में आतंकवादियों की एक और कायराना हरकत । लेफ्टिनेंट उमर फैयाज़ की गोली मार कर हत्या। बताया जाता है कि कल रात को उमर फैयाज़ को घर से किडनैप करके गोली मार कर हत्या कर दी । उसके बाद जब सुरक्षा बल उस क्षेत्र में गया तो वहां पर क्षेत्रीय लोगों ने सुरक्षा बलों पर पत्थर बाज़ी करने लगे । -रौनक़

सबसे बड़ा भृष्टाचारी कौन

दोनों में सबसे बड़ा भृष्टाचारी कौन है ? 1- लालू यादव 2- अरविंद केजरीवाल

नही सहमति बनी मुलायम और शिवपाल में

लखनऊ. सेक्युलर मोर्चे का एलान करने के 24 घंटे के भीतर शिवपाल सिंह यादव को करारा झटका लगा है. यह झटका उन्हें किसी और ने नहीं खुद मुलायम सिंह यादव ने दिया है.  समाजवादी पार्टी में पिछले छह महीने से चल रहे घमासान का एक पक्ष रहे पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने अपने भतीजे और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को झटका देने के लिये सेक्युलर मोर्चे का मास्टर स्ट्रोक मारा था. सेक्युलर मोर्चा बनाने से शिवपाल सिंह यादव की विधानसभा सदस्यता पर भी आंच नहीं आनी थी और एक ही पल में उन्हें राष्ट्रीय नेता बन जाना था. शिवपाल ने एलान किया था कि सेक्युलर मोर्चे के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव होंगे. मुलायम सिंह यादव ने इस एलान के 24 घंटे के भीतर ऑल इंडिया सेक्युलर मोर्चे की अगुवाई करने से इनकार कर दिया है.