Rashtriy Mushayra PRESS CONFERENCE

प्रेस विज्ञप्ति

आज दिनांक ०९ अक्टूबर को प्रेस क्लब में साहेब स्मृति फाउंडेशन , कानपुर की प्रेस वार्ता हुई | इस वार्ता में मुशायरा एवं कवी सम्मेलन समिति के अध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव, सम्मलेन समिति के संरक्षक फारुक जायसी , सचिव प्रभात तिवारी एवं सह सचिव मनीष तिवारी उपस्थित थे | वार्ता में बताया कि सुप्रसिद्ध सूफ़ी संत परमपूज्यनीय श्रद्धेय हुज़ूर साहेब की मधुर स्मृति में दिनांक १५ अक्टूबर २०१७, दिन रविवार को सायं ७ बजे से तृतीय राष्ट्रिय कवि सम्मलेन एवं मुशायरे का आयोजन किया जा रहा है | इस साहित्यक और अदबी कवि सम्मलेन और मुशायरे में स्थानीय और देश के बहुत ही महत्वपूर्ण शायर और कवि तशरीफ़ ला रहे हैं जो अपने गीतों और ग़ज़लों से मोहब्बतों के पैग़ाम पेश करेंगे | ये शायर और कवि निम्न हैं :
जनाब अज़हर इनायती ( रामपुर ),अफज़ल मंगलोरी ( कलियर ), नईम राशिद (बुरहानपुर), हबीब हाश्मी ( कोलकता ), इकबाल ख़लिश(आगरा), डा.रफ़ीक आब्दी ( बंगलौर), डा. नुसरत मेहदी (भोपाल), सिया सचदेवा ( बरेली ), शमीम अंजुम वारसी (कोलकता),नाज़ प्रतापगढ़ी (रायबरेली),हक़ कानपुरी,( कानपुर), फारुक जायसी ( कानपुर ), लोकेश शुक्ल ( कानपुर)  अतीक फतेहपुरी ,( कानपुर) वाहिद अंसारी ( मालेगांव), ज़हीर कानपुरी ( कानपुर)  , फारुक जायसी, (कानपुर), महताब हैदर(लखनऊ), मनीष शुक्ल ( लखनऊ ),असलम महमूद, ( कानपुर), रेनू मिश्र ( रांची), असलम रशीद ( गुना ) अलका मिश्रा, ( कानपुर ) चांदनी पाण्डेय,( कानपुर ), अनीता मौर्य ( कानपुर ) , मनीष मीत, ( कानपुर ) और रौनक कानपुरी ( कानपुर ) ।
इस अवसर पर मुशायरा और कवि सम्मेलन समिति के अध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव ने बताया की इस कार्यक्रम में पुराने बुजुर्गों की किताब पर आधारित कलियर शरीफ़ वाले हज़रत साबिर बाबा जिनकी दरगाह रुढ्की के पास कलियर में है की जीवनी पर आधारित किताब का विमोचन होगा | हज़रत साबिर बाबा चिश्ती सिलसिले के बुज़ुर्ग हैं | इनके पीर यानी गुरु हज़रत बाबा फरीद हैं जिनकी समाधि वर्तमान में लाहौर में है | इस किताब में लगभग ८०० साल पुरानी दास्ताँ है |

Comments

Popular posts from this blog

GHAZAL LYRIC- झील सी ऑंखें शोख अदाएं - शायर: जौहर कानपुरी

Ye Kahan Aa Gaye Hum_Lyric_Film Silsila_Singer Lata Ji & Amitabh ji

SUFI_ NAMAN KARU MAIN GURU CHARNAN KI_HAZRAT MANZUR ALAM SHAH