SHAYARI शायरी


Yesterday Night at Hotel Landmark, Fantastic Programme of

1st Bday of Anandita Grand Daughter of Dr.C.K.Singh & Sarla Singh .

नज़र से नज़र मिलाना कोई मज़ाक नहीं,

मिला के आँख चुराना कोई मज़ाक़ नहीं !

-ज़िया फतेहाबाद

****

करम ऐसे न कर ख़ुद की निगाहों से तू गिर जाए,

अगर ऐसा हुआ तो ख़ुदा देगा सज़ा तुझको !

****

हुस्न का क्या काम सच्ची मोहब्बत में,

जब आँख मजनू हो तो लैला हसीन नहीं लगती है !

****

तुम आ गए हो तो कुछ चांदनी सी बातें हों,

ज़मी पर चाँद कहाँ हर रोज़ उतरता है !

****

हमसे कहता है ज़माना, कि बदल लो ख़ुद को,

यानी फूलों को मशवरा है, मसल लो ख़ुद को !

- प्रमोद तिवारी

****

अब कहाँ जाओगे तुम लौट के जाने वाले,

मेरी हंसती हुई आँखों को रुलाने वाले !

तुझसे बिछड़ा हूँ तो काँटों पे सफ़र करता हूँ,

फूल चाहत के सरे राह बिछाने वाले !

- शमीम अंजुम वारसी  

****

ना ढूंढो लज्ज़त इस ज़माने की,

ये जगह है तुमको आजमाने की !

****

उस नज़र में इंसान कहाँ ढूढ़ते हो आरिफ़,

जिसे खताओं पे झुकना नही आया कभी !

- के आरिफ़

****

बात से बात की गहराई चली जाती है,

झूठ आ जाए तो सच्चाई चली जाती है !

- शकील आज़मी

****

ख्वाब कहाँ, नज़र कहाँ, जिंदगी कहाँ बसर कहाँ,

एक तेरा ख़याल बाकी है अब मुझे अपनी ख़बर कहाँ !


 

 


Comments

Popular posts from this blog

GHAZAL LYRIC- झील सी ऑंखें शोख अदाएं - शायर: जौहर कानपुरी

Ye Kahan Aa Gaye Hum_Lyric_Film Silsila_Singer Lata Ji & Amitabh ji

SUFI_ NAMAN KARU MAIN GURU CHARNAN KI_HAZRAT MANZUR ALAM SHAH