ROOHE SHAYARI 01.01.2022

 

मुस्कुरा कर जबरन, हमें उन्ही से मिलना पड़ता है !

हमारे क़त्ल की साज़िश में जिनके, दिन रात गुजरते हैं !!

लोग नहीं बदलते ना ही बिछड़ते है,

बस उन्हें हमसे बेहतर मिल जाते हैं !

उन्हें कामयाबी में सुकून आया तो वह दौड़ते गए,

हमें सुकून में कामयाबी दिखी तो हम ठहर गए !

समय हर समय को बदल देता है,

सिर्फ समय को थोड़ा समय दीजिए l

मासूम मत हो बंदे वजूद तेरा छोटा नहीं,

तू वह कर सकता है जो किसी ने सोचा नहीं !

सुना है ऊपर वाले ने लाखों लोगों की तकदीर संवारी है,

काश वो एक बार मुझे भी कह दे कि अब तेरी बारी है !

मैं गया था सोचकर बातें बचपन की होंगी,

दोस्त मुझे अपनी तरक्की सुनाने लगे !

खुद में झांकने के लिए जिगर चाहिए !

दूसरों की शिनाख्त में तो हर शख़्स माहिर है !!

# +91 9140886598













Comments

Popular posts from this blog

GHAZAL LYRIC- झील सी ऑंखें शोख अदाएं - शायर: जौहर कानपुरी

Ye Kahan Aa Gaye Hum_Lyric_Film Silsila_Singer Lata Ji & Amitabh ji

SUFI_ NAMAN KARU MAIN GURU CHARNAN KI_HAZRAT MANZUR ALAM SHAH