Posts

Showing posts from March, 2024

Bhajan | Itni Shakti Hame Dena Data_ इतनी शक्ति हमें | Cover | Pradeep ...

Image
PRARTHNA इतनी शक्ति हमें देना दाता मनका विश्वास कमज़ोर हो ना हम चलें नेक रास्ते पे हमसे भूलकर भी कोई भूल हो ना... Live Singer – Pradeep Srivastava & Sweta   https://youtu.be/spwdG-5cbLs

SHAYARI 28-03-2024

Image
  बात ये है कि लोग बदल गए है , जुल्म ये है के वो मानते भी नही ! तेरी खुशबू का सांसों पर जो ये अहसास रक्खा है बदन पर फूल के जैसे खिला मधुमास रक्खा है हमे महसूस होता है जो तुम महसूस करते हो। हमारा मन तुम्हारे मन के कितने पास रक्खा है। पंकज अंगार अपने किरदार से रौशन जहाँ कर जाते हैं बस वही लोग तो  ज़हनों में उतर जाते हैं # मोहम्मद अली साहिल ज़ायका अलग है लफ़्ज़ों का हमारे कुछ समझ नहीं पाते कुछ भुला नहीं पाते उस के चेहरे की चमक के सामने सादा लगा , आसमाँ पे चाँद पूरा था मगर आधा लगा ! -  इफ्तिखार नदीम -- परखता रहा उम्र भर ताक़त दवाओं की दंग रह गया देख कर ताक़त दुआओं की इक जरा सा जो मुस्कुरा दूँ मैं... तो गम भी कहते हैं लाजवाब है तू... अभी कुछ और करिश्मे ग़ज़ल के देखते हैं , ' फ़राज़ ' अब ज़रा लहजा बदल के देखते हैं। कोई उसको प्रेम की चादर उढ़ा कर ले गया और हम संबंध का सम्मान करते रह गए PRADEEP SRIVASTAVA MUSICAL GROUP (for bhajan sandhya, mehfil-e-ghazal, cocktail party, wedding & pre-wedding function) # +91 9140886598 -

Shagun Geet | Aaj Hamare Angna Me Nache Hain Khushiyan | आज म्हारे अंगना...

Image
शगुन गीत आज म्हारे अंगना में नाचे हैं खुशियां , झूमे नाचे गायें बुआ बहना भाभियाँ !   Singer – Pradeep Srivastava   https://youtu.be/63iyTkOpgEw

SHAYARI 23-03-2024

Image
  आती जाती इन सांसों पर अपनी खुशबू धर दो ना इक मुद्दत से खाली हूं मैं मुझे लबालब भर दो ना। प्यार में जैसे तुम खोए हो पंकज मैं भी खो जाऊं कभी किसी दिन अपने जैसा मुझे दीवाना कर दो ना। पंकज अंगार 2 लोग जिस हाल में मरने की दुआ करते हैं , मैं ने उस हाल में जीने की क़सम खाई है ! - अमीर कजलबक्स  3 ए समुंदर सिखा दे मुझे भी यह हुनर ,  कैसे लड़ते है तूफानों से अंदर ही अंदर...!!! दिल में सुकून आखोँ मे आराम सा है , तुम्हारा इश्क बनारस की शाम सा है।   एहतियातन रो लिए थे ताकि गम ज़ाहिर न हो। उनसे मिलते ही मगर आंखों में आंसू आ गए।। -Janab Naaz pratapgari दोस्ती रूह में लगातार बजता हुआ एक साज है , कौन कहता है ये रिश्ता मुलाक़ातों का मोहताज है..   उम्र छोटी है तो क्या , ज़िंदगी के हरेक मंज़र देखे हैं...! फरेबी मुस्कुराहटें देखी हैं , बगल में खंजर देखे हैं...!!   इस सादगी पे कौन ना मर जाए ऐ ख़ुदा , लड़ते हे मगर हाथ में तलवार नही है ।   आँधियाँ कुचल देती है मग़रूर दरख़्तों को... शाख़ वही बचती है जो लचक जाया करती है..!!   PRADEEP SRIVASTAVA MUSICAL GROUP (for bhajan sandh

Chupa Lo Yun Dil Me Pyar Mera | Mamta 1966 | Cover Singer – Pradeep Sri...

Image
*आपसे गुज़ारिश है कि अगर ये गाना आपको* *पसंद आये तो मेरे चैनल को सब्स्क्राइब कर दीजियेगा और अपने मित्रों को फारवर्ड कर दीजिये  !* छुपा लो यूँ दिल में प्यार मेरा, के जैसे मंदिर में लौ दिये की ! Artist - Pradeep Srivastava & Sweta Srivastava https://youtu.be/kg-5pVcu3Hw

Ghazal – Unke Dar Tak Pahunche To Payen | Lyric – Tabish Dehalvi | Singe...

Image
उनके दर पे पँहुचने को पाए, ये ना पूछो की हम क्या करेंगे सर झुकाना अगर जुर्म होगा, हम निग़ाहों से सजदा करेंगे, Lyric – Tabish Dehalvi Singer – Pradeep Srivastava https://youtu.be/pYOZ06Do2NA

Lag Ja Gale | लग जा गले कि फिर ये हसीं रात हो न हो | Cover | Sweta Sriva...

Image
लग जा गले कि फिर ये हस्सीं रात हो न हो शायद फिर इस जनम में मुलाक़ात हो न हो CoverSong By Sweta Srivastava Produced by Pradeep Srivastava, Ghazal Singer K.Bord – Abhinav Srivastava Tabla – Akhilesh Soni Pad – Ashish Dholey Chorus – Dinesh Singh Sound _ Suraj Dwivedi Organizer – Lata Kadambri Date – 17-03-2024 Film: Woh Kaun Thi ]Muic Director: Madan Mohan Lyricist:Raja Mehdi Ali Khan Singer: Lata Mangeshkar Raag: Pahadi https://youtu.be/izTztFOw3Co

SHAYARI 07-03-2024

Image
मिरे अज़ीज़ ही मुझ को समझ न पाए कभी , मैं अपना हाल किसी अजनबी से क्या कहता ! - एहतेशाम अख्तर -- शानदार रिश्ते चाहिए तो उन्हें गहराई से निभाईये ! लाजवाब मोती कभी किनारों पर नहीं मिलते! -- भले ही छांव नहीं दे सकते हैं सूखे शजर , इक कीमत अपनी वो भी रखते हैं मगर , भले ही कोई काम न कर सकते हों बुजुर्ग , उनके बगैर बेसहारा से लगते हैं सारे घर। - राकेश नमित -- जितना भी वाजिब लगे उतना अलग रख दीजिए , आप मुझमें से मिरा ह़िस्सा अलग रख दीजिए ! - राजेश रेड्डी -- आराम से तन्हा कट रही थी तो अच्छी थी , ज़िन्दगी तू कहाँ दिल की बातों में आ गयी। क्या ख्वाब होंगे उस गरीब के , जो अपनी सांसें गुब्बारे में कैद करके बेचता है ? जाया न कीजिए अपने अल्फाजों को हर किसी के लिए बस खामोश रह कर देखिए आप को समझता है कौन जिस नजाकत से पैरों को छूती है लहरें यकीन  नहीं होता कि इन्होंने कभी कश्तिया डुबोयी होंगी जमाने में आए हो तो जीने का हुनर भी रखना दुश्मन से कोई खतरा नहीं बस अपनों पर नजर रखना वो मुझको छोड़ गया तो मुझे यकीन आया , कोई भी शख्स जरूरी नहीं किसी के लिये।।   PRADEEP SRIVASTAVA M

SHAYARI 06-03-2024

Image
यूँ तो बहुत से रास्ते हैं मुझ तक पहुंचने के मगर , राहे - ऐ - मोहब्बत से आओगे तो फासला कम पड़ेगा ! -- रोकने की कोशिश तो बहुत की पलकों ने मगर , इश्क में पागल थे आँसू , ख़ुदकुशी करते चले गए ! -- बेबसी किसे कहते है ये पूछो उस परिंदे से , जिसका पिंजरा रखा भी तो खुले आसमान के तले -- जो बाग़ के फूलों की हिफाज़त नहीं करते   ! हम ऐसी बहारों की हिमायत नहीं करते   जो मंदिर - ओ - मस्जिद मे गिरफ़्तार है यारों   ! हम ऐसे खुदाओं की इबादत नहीं करते   !! - हस्तिमल हस्ती -- नगरी नगरी फिरा मुसाफ़िर घर का रस्ता भूल गया , क्या है तेरा क्या है मेरा अपना पराया भूल गया ! एक नज़र की एक ही पल की बात है डोरी साँसों की , एक नज़र का नूर मिटा जब इक पल बीता भूल गया ! - मीराजी -- दोस्ती तो ज़िन्दगी का वो खूबसुरत लम्हा है , जिसका अंदाज सब रिश्तों से अलबेला है , जिसे मिल जाये वो खुश..जिसे ना मिले वो लाखों में अकेला है -- आदमी आदमी से मिलता है , दिल मगर कम किसी से मिलता है ! भूल जाता हूँ मैं सितम उसके , वो कुछ इस सादगी से मिलत