SHAYARI 23-03-2024

 

आती जाती इन सांसों पर अपनी खुशबू धर दो ना

इक मुद्दत से खाली हूं मैं मुझे लबालब भर दो ना।

प्यार में जैसे तुम खोए हो पंकज मैं भी खो जाऊं

कभी किसी दिन अपने जैसा मुझे दीवाना कर दो ना।

पंकज अंगार

2

लोग जिस हाल में मरने की दुआ करते हैं,

मैं ने उस हाल में जीने की क़सम खाई है !

- अमीर कजलबक्स

 3

ए समुंदर सिखा दे मुझे भी यह हुनर,

 कैसे लड़ते है तूफानों से अंदर ही अंदर...!!!

दिल में सुकून आखोँ मे आराम सा है,

तुम्हारा इश्क बनारस की शाम सा है।

 

एहतियातन रो लिए थे ताकि गम ज़ाहिर न हो।

उनसे मिलते ही मगर आंखों में आंसू आ गए।।

-Janab Naaz pratapgari

दोस्ती रूह में लगातार बजता हुआ एक साज है,

कौन कहता है ये रिश्ता मुलाक़ातों का मोहताज है..

 


उम्र छोटी है तो क्या, ज़िंदगी के हरेक मंज़र देखे हैं...!

फरेबी मुस्कुराहटें देखी हैं,बगल में खंजर देखे हैं...!!

 


इस सादगी पे कौन ना मर जाए ऐ ख़ुदा,

लड़ते हे मगर हाथ में तलवार नही है ।

 


आँधियाँ कुचल देती है मग़रूर दरख़्तों को...

शाख़ वही बचती है जो लचक जाया करती है..!!

 

PRADEEP SRIVASTAVA MUSICAL GROUP

(for bhajan sandhya, mehfil-e-ghazal, cocktail party,

wedding & pre-wedding function)

# +91 9140886598


Comments

Popular posts from this blog

SRI YOGI ADITYANATH- CHIEF MINISTER OF UTTAR PRADESH

आतिफ आउट सिद्धू पर बैंड

Ghazal Teri Tasveer Se Baat Ki Raat Bhar- Lyric- Safalt Saroj- Singer- P...