Posts

Showing posts from May, 2024

Aapki Ankhon Mein Kuch Mahkey Huye Se Raz Hain | Cover | Live | Pradeep ...

Image
प्रदीप श्रीवास्तव व वर्षा दास :   आप की आँखों में कुछ , महके हुए से राज़ हैं , आपसे भी खूबसूरत , आप के अंदाज़ है !   https://youtu.be/Mba5nnQGG1k

Aaj Sagai Ki Ghadi Aayi_आज सगाई की घड़ी आई | Ring Ceremony Geet | Pradeep...

Image
आज सगाई की घडी आई, बांटों रे बांटों सब मिल के बधाई ! Singer   : Pradeep Srivastava & Sweta https://youtu.be/zbL6rTc7Hnw
Image
डरता हूँ आसमान से बिजली न गिर पड़े , सय्याद की निगाह सू-ए-आशियाँ नहीं - Momin Khan Momin -- जिस राह से गुज़रने की इजाज़त नहीं मुझे , -- बताने वाले वहीं पर बताते हैं मंज़िल हज़ार बार जहाँ से गुज़र चुका हूँ मैं... -- गुनाह कर के भी कहां छुपाओगे  साहब यह जमीन और आसमा सब उन्हीं का है -- वो भी रस्मन यही पूछेगा कि कैसे हो तुम मैं भी हँसते हुए कह दूँगा कि अच्छा हूँ मैं -- बिना दस्तक दिए दिल में उतर जाती हैं तेरी यादें भी बिना मौसम बरस जाती हैं --- ढक के चलता हूं जख्मों को अपने आजकल नमकीन बातें झलकती है , लोगों के लहजों में -- अब तो उनकी याद भी आती नही , कितनी तन्हा हो गई तन्हाइयां । - फ़िराक गोरखपुरी -- हालात वो ना होने दें कि हौसला बदल जाये , बल्कि हौसला वो रखें की हालात बदल जाए --- मैं एक शाम जो रोशन दीया उठा लाया , तमाम शहर कहीं से हवा उठा लाया। PRADEEP SRIVASTAVA MUSICAL GROUP. # +91 9140886598    

SUPRBHAT, GOOD MORNING

Image
सुप्रभात, राह-ए-उल्फ़त में ये मुक़ाम आया, बाद मुद्दत के ये पयाम आया ! मेरा पूछा किसी ने नाम अगर, बस जुबां पर, तेरा ही नाम आया ! -डी.सी. पांडेय "नज़र"  

Ghazal | Aapko Dekh Kar Dekhta Rah Gaya_आप को देख कर | Cover & Live | Pr...

Image
HAVE A NICE SUNDEY WITH BEAUTIFUL GHAZAL: आप को देख कर देखता रह गया ! क्या कहूं और कहने को क्या रह गया !! गायक – प्रदीप श्रीवास्तव   https://youtu.be/rWMKwlxPJWk

SHAYARI 24-05-2024

Image
वो जो उतरा है नज़रों से इस बार हमने उसकी नज़रें भी उतारी थी कभी पहले वो सिर्फ मुझसे बात करती थी अब वो मुझसे भी बात कर लेती है -- जब से खबर उड़ी है कि सच बोलते हैं हम , पत्थर बरस रहे हैं हमारे मकान पर -- बात निकली है अगर , किसी ने तो कही होगी , धुआं उठ रहा है , तो आग भी कहीं लगी ही होगी -- वफ़ा जिस से की बेवफ़ा हो गया , जिसे बुत बनाया ख़ुदा हो गया ! हाफिज जालंधरी -- मरे तो लाखों होंगे तुझ पर , मैं तो तेरे साथ जीना चाहता हूँ। -- हवा ख़फ़ा थी मगर इतनी संग-दिल भी न थी , हमीं को शम्अ जलाने का हौसला न हुआ ! कैसर उल जाफरी -- तुम इसे शिकवा समझ कर किस लिए शरमा गए , मुद्दातों के बाद देखा था तो आंसू आ गए । - फ़िराक गोरखपुरी -- आज दोस्त कुछ पुरानें याद आने लगे , फिर से वो गुजरे जमानें याद आने लगे , गुल्ली डंडा खेलना , नहाना ताल तलैया में , गांव में बीते दिन वो सुहाने याद आने लगे। राकेश नमित -- आए थे हंसते खेलते मयखाने में फ़िराक। जब पी चुके शराब तो संजीदा हो है । फ़िराक गोरखपुरी PRADEEP SRIVASTAVA MUSICAL GROUP # +91 9140886598

Roz Sham Aati Thi_रोज़ शाम आती थी | Cover | Sweta Srivastava Live

Image
रोज़ शाम आती थी, मगर ऐसी न थी रोज़ रोज़ घटा छाती थी, मगर ऐसी न थी Cover Singer  : Sweta Srivastava https://youtu.be/DnYqSymazAE

HUZUR SAHEB KE AMRITWACHAN_APRIL_2002_PART-3_हुज़ूर साहेब के अमृतवचन_अप्र...

Image
HUZUR SAHEB KE AMRITWACHAN_APRIL_2002_PART-3_ हुज़ूर साहेब के अमृतवचन _ अप्रैल_ 200 2 - भाग – 3 अप्रैल २००२   को सुप्रसिद्ध सूफी संत हज़रत मंज़ूर आलम शाह ' कलंदर मौजशाही ' जिन्हें सभी लोग हुज़ूर साहेब के नाम से जानते वो अपने चौमासे नियाज़ और महफ़िल के दौरान अपने मुरीदों/आशिकों को इंसानियत की राह के बारे में अपने तक़रीर के माध्यम से बताते रहते थे | अप्रैल २००२   में उनके द्वारा प्रस्तुत किये गए अमृतवचन भाग ३ की रिकार्डिंग आपकी ख़िदमत में पेश है | आशा करता हूँ कि आप इसे बार बार सुनेंगे और अपने इस अमूल्य जीवन में एक नई ऊर्जा पैदा करेंगे | शुक्रिया, https://youtu.be/F8d50jXVN_4

Ghazal | Piney Ki Der Hai Na Pilane Ki Der Hai | पीने की देर है न पिलाने...

Image
पीने की देर है न पिलाने की देर है । मेरे हुज़ूर आपके आने की देर है  ।। Singer   : Pradeep Srivastava   https://youtu.be/pFEmTdV8RLM  

SHAYARI_16-05-2024

Image
तुम जब भी मेरे ख्यालों में आते हो , होंठ मेरे खुद बखुद मुस्कराने लगते हैं , तुम जब मुस्कराते हो सामने आकर मेरे , होंठ मेरे प्रेम गीत  गुनगुनाने लगते है , यह तेरी चाहत की कशिश है या मेरा दीवानापन , हर तरफ बहारों के मौसम छाने लगते है। - राकेश नमित गुल पर क्या कुछ बीत गई है , अलबेला झोंका क्या जाने ! अदा जाफरी हम से आबाद है ये शेर-ओ-सुख़न की महफ़िल हम तो मर जाएँगे लफ़्ज़ों से किनारा कर के जाने बादलों के  बीच क्या साजिश हुई ! मेरा घर मिट्टी का था मेरे घर बारिश हुई !! कितना मुश्किल है इस अन्दाज़ में ज़िंदगी बसर करना , तुम्हीं से फ़ासला रखना और तुम्हीं से इश्क़ करना ॥ बचाना    चाहते    हैं    हम    बचे    हुए   रिश्ते सो अब ज़ियादा किसी के क़रीब जाते नहीं.! - आलम _ खुर्शीद जिंदगी तलवार की धार पर चलने जैसा है। चलना भी है और कटने से बचना भी है। PRADEEP SRIVASTAVA MUSICAL GROUP # +91 9140886598

Golden Jublee Anniversary Song | आज का दिन है बड़ा सुनहरा | Pradeep Sri...

Image
Golden Jublee Anniversary Song Sri J.P. Pandey & Smt. Uma Pandey|Singer: Pradeep Srivastava & Versha Das आज का दिन है बड़ा सुनहरा , आज का दिन अलबेला है गोल्डन जुबली , है शादी की , कितनी पावन बेला है आज बंधे थे दो दिल ऐसे , जैसे नदिया और धारा जे.पी. जी और , उमा जी का , साथ हमें लगता प्यारा आज का दिन है Singer   : Pradeep Srivastava Singer : Versha Das https://youtu.be/9ulUOIrf69w?si=ZASlzD8r2KM6n3nm

SHAYARI 15-05-2024

Image
इस शर्त पे खेलूँगी पिया प्यार की बाज़ी जीतूँ तो तुझे पाऊँ, हारी तो पिया तेरी ! ◆ परवीन शाकिर समेट लीजिए एक बार खुलकर बाहों में , कोई पूछे तो कह देना. इश्क की रात हैं आज ! ईश्क की इमारतें हो गई कमजोर हर जगह बेवफाई का नाम हो गया.. कोई निभा ना पाया मोहब्बत मैं वादे तो कोई निभा कर भी बदनाम हो गया...!! पूछो क्या है शराबखाने में, हर दवा है शराब खाने में ! जो.…हो कर भी...ना हो....उनका होना कैसा......! अगर...रिश्ता...बस नाम का हो....तो फिर...रोना कैसा.......!!   कोई चारा भी नहीं "दुआ" के सिवा ! कोई सुनता भी नही "ईश्वर" के सिवा !! मेरे नजदीक आ के देख मेरे अहसास की शिद्दत, ये दिल कितना धड़कता है...तेरा नाम आने पर ! PRADEEP SRIVASTAVA MUSICAL GROUP # +91 9140886598 याद नहीं कुछ पर याद जैसा कुछ तो है... दर्मियान तेरे मेरे प्यार जैसा कुछ तो है... उम्र भर जो कमाया और बच्चों ने कर लिया किनारा , बुढ़ापे में कुछ न मिला , मिला सिर्फ़ लाठी का सहारा ~ मालती तिरे माथे पे ये आँचल बहुत ही ख़ूब है लेकिन , तू इस आँचल से इक परचम बना लेती तो अच्छा था ! जिन्दगी एक आ