Posts

Showing posts from August, 2024

Ghazal_Us Mod Se Shuru Karen_Jagjeet Singh_Cover_Pradeep Srivastava

Image
GHAZAL: उस मोड़ से शुरू करें फिर ये ज़िन्दगी हर शय जहाँ हसीन थी , हम तुम थे अजनबी Singer: Pradeep Srivastava   https://youtu.be/AZxK9eIbp9s

Sufi_Ab Sham Ho Rahi Hai Chalo Maikade Chale_With Lyric_अब शाम हो रही है...

Image
अब शाम हो रही है चलो मैकदे चलें ! काली घटा उठी है चलो मैकदे चलें !! Singer: Pradeep Srivastava Chorus: Dinesh Singh & Abhishek Jha PRADEEP SRIVASTAVA   +91 9140886598 https://youtu.be/AR8FD_YW2w8

Aap Ki Ankhon Me Kuch Mahke Huye Se Khwab Hain | Cover | Pradeep Srivast...

Image
आप की आँखों में कुछ , महके हुए से राज़ हैं ,  आपसे भी खूबसूरत , आप के अंदाज़ है !  Cover Singer   : Pradeep Srivastava & Sweta Srivastava PRADEEP SRIVASTAVA MUSICAL GROUP # +91 9140886598 https://youtu.be/gquTDBAss3o

Sufi _Ab Kahan Uth Kar Tumharey Dar Se Koi Jayega_Lyric_Hazrat Manzur Al...

Image

Thumak Thumak Jaye Re_ ठुमक ठुमक जाए रे_श्रीकृष्ण जी और शंकर भगवान का वृ...

Image
संग भवानी के शिव भोला नारी रूप बनाये रे, ठुमक ठुमक जाए रे ठुमक ठुमक जाय रे गायक : प्रदीप श्रीवास्तव गीतकार: पप्पू बेधड़क, कानपुर     https://youtu.be/8gOhzp5eAPg

Main Hun Choti Si Titli | short

Image

Kaun Disa Me le ke Chala | कौन दिसा में ले के | Cover | Pradeep Srivasta...

Image
कौन दिशा में लेके चला रे बटुहिया , ए ठहर - ठहर , ये सुहानी सी डगर ज़रा देखन दे , देखन दे Cover: Pradeep Srivastava & Versha Das +91 9140886598   https://youtu.be/klQYdTJxVMc  

Shyam Teri Bansi_श्याम तेरी बंशी पुकारे राधा नाम _With Lyric_ Shweta Sri...

Image
श्याम तेरी बंशी पुकारे राधा नाम लोग करें मीरा को यूँही बदनाम गायक: स्वेता श्रीवास्तव स्थान: शिव मंदिर, मॉडल टाउन, पांडव नगर, कानपूर https://youtu.be/ShLCx-GypgQ

SHAYARI 17-08-2024

Image
गर ना होता इश्क़ मज़ाज़ी , यार कभी ना होता राज़ी , देखते रह गए पंडित क़ाज़ी , इश्क़ की ले गए आशिक़ बाज़ी ! -- टाटा को अंबानी कर दें अंबानी को टाटा।। चौपाटी को कर के रख दें इक पल में चौपाटा।। पंजे में आ जाए हमारे यदि दिल्ली की कुर्सी। हम मीटर में डीजल देंगे और लीटर में आटा।। पंकज अंगार -- लहरों को साहिल की दरकार नहीं होती , हौसला बुलंद हो तो कोई दीवार नहीं होती , जलते हुए चिराग ने आँधियों से ये कहा , उजाला देने वालों की कभी हार नहीं होती। PRADEEP SRIVASTAVA MUSICAL GROUP. # +91 9140886598  

Aaj Rakhi Ki Ho Baat | आज राखी की हो बात | Lyric- Yudhishthir Rakheja | ...

Image
* 💐 भाई बहेन के पवित्र रिश्तों के बंधन का भावनात्मक गीत : 💐 *   * आज राखी की हो बात , करो बहनों की बात, * * आज करो उनसे मुलाकात रे & ..   * गीतकार : युधिष्ठिर रखेजा * * गायक : प्रदीप श्रीवास्तव *   https://youtu.be/e 8 m 8 MWxc 8 z 0

LYRIC - SARASWATI VANDNA

Image
वर दे मातु शारदे वर दे, घर आँगन खुशियों से भर दे ! वर दे मातु शारदे वर दे  ---- जन जन की यह अभिलाषा, मिटे निराशा जागे आशा, जिससे दूर अँधेरा हो सब, दीप वही ज्योतिर्मय कर दे ! वर दे मातु शारदे वर दे  ---- धरती से आतंक मिटा दे, जन जन में फिर प्यार जगा दे ! वाणी से अमृत रस बरसे, सबको ऐसा सुमधुर स्वर दे ! वर दे मातु शारदे वर दे  ---- हर बगिया फूलों से महके, सोने की चिड़िया फिर चहके ! नव विहान के संग भारत में, रिद्धि सिद्धि सुख शांति अमर दे ! वर दे मातु शारदे वर दे  ---- - शशि शुक्ला, कानपुर    

Ghazal | Thodi Thodi Piya karo_थोड़ी थोड़ी पिया करो | Cover | Pradeep Sriv...

Image
हुई महँगी बहत ही शराब , के थोड़ी-थोड़ी पिया करो पियो लेकिन रखो हिसाब , के थोड़ी-थोड़ी पिया करो Live Singer – Pradeep Srivastava     https://youtu.be/OaAenPs5GN8

Ab Ke Saal Sawan Me( अब के साल सावन मे )- Wajahat Hussain

Image

Medley | Aye Meri Zohra Zaben_Ramaiyya Wasta Waiya | Cover | Pradeep Sri...

Image
Cover Singer   : Pradeep Srivastava & Sweta Srivastava, रमैया वस्तावैया , रमैया वस्तावैया - 2 मैंने दिल तुझको दिया , मैंने दिल तुझको दिया हाँ रमैया वस्तावैया , रमैया वस्तावैया मैंने दिल तुझको दिया , मैंने दिल तुझको दिया PRADEEP SRIVASTAVA MUSICAL GROUP # +91 9140886598   https://youtu.be/jUIJfpy03HM

LYRIC - OM JAI SHIV ONKARA

Image
OM JAI SHIV ONKARA   ओम जय शिव ओंकारा , स्वामी जय शिव ओंकारा। ब्रह्मा , विष्णु , सदाशिव , अर्द्धांगी धारा॥ ओम जय शिव ओंकारा॥ एकानन चतुरानन पञ्चानन राजे। हंसासन गरूड़ासन वृषवाहन साजे॥ ओम जय शिव ओंकारा॥ दो भुज चार चतुर्भुज दसभुज अति सोहे। त्रिगुण रूप निरखत त्रिभुवन जन मोहे॥ ओम जय शिव ओंकारा॥ अक्षमाला वनमाला मुण्डमालाधारी। त्रिपुरारी कंसारी कर माला धारी॥ ओम जय शिव ओंकारा॥ श्वेताम्बर पीताम्बर बाघंबर अंगे। सनकादिक गरुड़ादिक भूतादिक संगे॥ ओम जय शिव ओंकारा॥ कर के मध्य कमण्डल चक्र त्रिशूलधारी। जगकर्ता जगभर्ता जगसंहारकर्ता॥ ओम जय शिव ओंकारा॥ ब्रह्मा विष्णु सदाशिव जानत अविवेका। प्रणवाक्षर के मध्ये ये तीनों एका॥ ओम जय शिव ओंकारा॥ पर्वत सोहैं पार्वती , शंकर कैलासा। भांग धतूरे का भोजन , भस्मी में वासा॥ ओम जय शिव ओंकारा॥ जटा में गंग बहत है , गल मुण्डन माला। शेष नाग लिपटावत , ओढ़त मृगछाला॥ ओम जय शिव ओंकारा॥ काशी में विराजे विश्वनाथ , नन्दी ब्रह्मचारी। नित उठ दर्शन पावत , महिमा अति भारी॥ ओम जय शिव ओंकारा॥ त्रिगुणस्वामी जी की आरति जो कोइ

OM JAY SHIV ONKARA_ओम जय शिव ओंकारा | Cover | Pradeep Srivastava & Sweta...

Image
ओम जय शिव ओंकारा , स्वामी जय शिव ओंकारा। ब्रह्मा , विष्णु , सदाशिव , अर्द्धांगी धारा॥ ओम जय शिव ओंकारा॥ गायक: प्रदीप श्रीवास्तव - स्वेता श्रीवास्तव PRADEEP SRIVASTAVA MUSICAL GROUP +91 9140886598            https://youtu.be/EnDsbX4kuB0

Ye Kahan Aa Gaye Hum_Lyric_Film Silsila_Singer Lata Ji & Amitabh ji

Image
              मैं और मेरी तनहाई , अक्सर ये बातें करते हैं तुम होती तो कैसा होता तुम ये कहती , तुम वो कहती तुम इस बात पे हैरां होती तुम उस बात पे कितना हँसती तुम होती तो ऐसा होता , तुम होती तो वैसा होता मैं और मेरी तनहाई , अक्सर ये बातें करते हैं   F ये कहाँ आ गए हम , यूँ ही साथ साथ चलते F तेरी बाहों में ऐ जानम , मेरे जिस्म-ओ-जां पिघलते – 2  ---- ये रात है या , तुम्हारी ज़ुल्फें खुली हुई है है चांदनी या तुम्हारी नज़रों से मेरी रातें धुली हुई है ये चाँद है या तुम्हारा कंगन सितारें है या तुम्हारा आँचल हवा का झौंका है , या तुम्हारे बदन की खुशबू ये पत्तियों की है सरसराहट के तुमने चुपके से कुछ कहा है ये सोचता हूँ , मैं कब से गुमसुम के जब के , मुझको को भी ये खबर है के तुम नहीं हो , कही नहीं हो मगर ये दिल है के कह रहा है तुम यहीं हो , यहीं कहीं हो  ---- F तू बदन है , मैं हूँ छाया , तू ना हो तो मैं कहाँ हूँ F मुझे प्यार करनेवाले , तू जहाँ है मैं वहाँ हूँ F हमें मिलना ही था हमदम , किसी राह भी निकलते – 2 F ये कहाँ आ गए हम , यूँ ही साथ साथ चलते

LYRIC- Patta Patta Buta Buta_पत्ता पत्ता बूटा बूटा | Cover |Pradeep Srivastava ...

Image
PATTA PATTA BUTA BUTA F पत्ता पत्ता बूटा बूटा } F हाल हमारा जाने है , पत्ता पत्ता... }-2 F जाने न जाने गुल ही न जाने F बाग तो सारा जाने है , पत्ता पत्ता... F पत्ता पत्ता बूटा बूटा } F हाल हमारा जाने है , पत्ता पत्ता...   M कोई किसी को चाहे , तो क्यूं गुनाह समझते हैं लोग , M कोई किसी की खातिर , तरसे अगर तो हँसते हैं लोग , F बेगाना आलम है सारा , यहाँ तो कोई हमारा , F दर्द नहीं पहचाने है , पत्ता पत्ता... M पत्ता पत्ता बूटा बूटा } M हाल हमारा जाने है , पत्ता पत्ता... ---- F चाहत के गुल खिलेंगे , चलती रहे हज़ार आँधियाँ , F हम तो इसी चमन में , बाँधेंगे प्यार का आशियाँ , M ये दुनिया बिजली गिराए , ये दुनिया काँटे बिछाए M इश्क़ मगर कब माने है , F पत्ता पत्ता बूटा बूटा } F हाल हमारा जाने है , पत्ता पत्ता ---- M दिखलाएंगे जहाँ को , कुछ दिन जो ज़िन्दगानी है और , F कैसे न हम मिलेंगे , हमने भी दिल में ठानी है और , M अभी मतवाले दिलों की , F मुहब्बत वाले दिलों की, F बात कोई क्या जाने है , MF पत्ता पत्ता बूटा बूटा MF हाल हमारा जाने है , MF पत्त

Mera Dil Ye Pukare Aaja | Cover | Shweta Srivastava & Pradeep Srivastava...

Image
मेरा दिल ये पुकारे आ जा मेरे ग़म के सहारे आ जा भीगा भीगा है समा , ऐसे में है तू कहाँ मेरा दिल ये पुकारे आजा Artist - Sweta Srivastava & Pradeep Srivastava   https://youtu.be/qxhZiKXb93E

GHAZAL LYRIC- झील सी ऑंखें शोख अदाएं - शायर: जौहर कानपुरी

Image
           झील सी ऑंखें शोख़ अदाएं, फूल सा चेहरा घर में है ! मैं बाहर क्यूँ तीर चलाऊं मेरा निशाना घर में है !! -- ग़ाफिल लोंगों मत देखो, नापाक दुपट्टे की जानिब, जिसपे नमाज़े पढ़ सकते हो, ऐसा दुपट्टा घर में है ! -- जब तक जेब में माल रहेगा, तब तक देगी दुनिया साथ, जो दुःख सुख में साथ निभाये, वो महबूबा घर में है ! -- दिल में उसकी याद बसी है, और तस्वीर निगाहों में, एक महबूबा घर से बाहर, एक महबूबा घर में है ! -- शायर – जौहर कानपुरी   

Shiv Bhajan_Aisa Damru Bajaya Bholey Nath Ne_ऐसा डमरू बजाय भोले नाथ ने_S...

Image
ऐसा डमरू बहाया भोले नाथ ने, सारा कैलाश पर्वत मगन हो गया !   गायक: स्वेता श्रीवास्तव   https://youtu.be/eUj5O2bbOg4

SHAYARI- 04-08-2024

Image
शायद कोई तराश कर मेरी किस्मत संवार दे , यह सोच कर हम उम्र भर पत्थर बने रहे। -- मैं रोशनी था मुझे फैलते ही जाना था , वो बुझ गए जो समझते रहे चिराग़ मुझे - राजेश रेड्डी -- जब आपके अल्फाज  किसी को चुभने लगे तो  तोहफे में उसे अपनी खामोशी दे दो -- जब तक था दम में दम न दबे आसमाँ से हम , जब दम निकल गया तो ज़मीं ने दबा लिया। -- वो पहले सा कहीं मुझको कोई मंज़र नहीं लगता , यहाँ लोगों को देखो अब ख़ुदा का डर नहीं लगता। -- ना तो इतने कड़वे बनो की कोई थूक दे , और ना ही इतने मीठे बनो की कोई निगल जाए -- शाख से तोड़े गए फूल ने हँस कर ये कहा , अच्छा होना भी बुरी बात है इस दुनिया में। -- ऐसे माहौल में दवा क्या है दुआ क्या है , जहाँ कातिल ही खुद पूछे कि हुआ क्या है ? -- नहीं बसती किसी और की सूरत अब इन आंखों में , काश कि हमने तुझे इतने गौर से ना देखा होता | -- उसकी याद आई है साँसो ज़रा आहिस्ता चलो ! धड़कनों से भी इबादत में ख़लल पड़ता है !! – राहत इंदौरी   PRADEEP SRIVASTAVA MUSICAL GROUP.