SHAYARI 01-08-2024

किसी से दिल लग जाने को मोहब्बत नहीं कहते

जिसके बिना दिल न लगे उसे मोहब्बत कहते हैं


शेर-ओ-सुखन क्या कोई बच्चों का खेल है ?

जल जातीं हैं जवानियाँ लफ़्ज़ों की आग में।


जिस तरफ भी जाओ किस्से हैं दिल के !

कोई ले के रो रहा है, कोई दे के रो रहा है ।

--

मेरा झुकना और तेरा खुदा हो जाना,

यार अच्छा नहीं इतना बड़ा हो जाना ।

--

तेरी खामोशी, अगर तेरी मज़बूरी है,

तो रहने दे इश्क़ कौन सा जरुरी है।

--

ये इनायतें ग़ज़ब की, ये बला की मेहरबानी,

मेरी ख़ैरियत भी पूछी,किसी और की ज़ुबानी.!!

--

पूछा जो उनसे चांद निकलता है किस तरह,

जुल्फों को रुख पे डाल कर झटका दिया की यूं।

--

हम तो शायर हैं सियासत नहीं आती हमको,

हम से मुँह देखकर लहजा नहीं बदला जाता ।

--

रहते हैं आस-पास ही लेकिन साथ नहीं होते

कुछ लोग जलते हैं मुझसे बस खाक नहीं होते

--

'अंजुम' तुम्हारा शहर जिधर है उसी तरफ़,

इक रेल जा रही थी कि तुम याद आ गए !

Anjum Rahbar

 --

PRADEEP SRIVASTAVA MUSICAL GROUP.

# +91 9140886598

Comments

Popular posts from this blog

GHAZAL LYRIC- झील सी ऑंखें शोख अदाएं - शायर: जौहर कानपुरी

Ye Kahan Aa Gaye Hum_Lyric_Film Silsila_Singer Lata Ji & Amitabh ji

SUFI_ NAMAN KARU MAIN GURU CHARNAN KI_HAZRAT MANZUR ALAM SHAH