Ye Kahan Aa Gaye Hum_Lyric_Film Silsila_Singer Lata Ji & Amitabh ji

 

            मैं और मेरी तनहाई, अक्सर ये बातें करते हैं

तुम होती तो कैसा होता

तुम ये कहती, तुम वो कहती

तुम इस बात पे हैरां होती

तुम उस बात पे कितना हँसती

तुम होती तो ऐसा होता, तुम होती तो वैसा होता

मैं और मेरी तनहाई, अक्सर ये बातें करते हैं

 

F ये कहाँ आ गए हम, यूँ ही साथ साथ चलते

F तेरी बाहों में ऐ जानम, मेरे जिस्म-ओ-जां पिघलते – 2

 ----

ये रात है या, तुम्हारी ज़ुल्फें खुली हुई है

है चांदनी या तुम्हारी नज़रों से मेरी रातें धुली हुई है

ये चाँद है या तुम्हारा कंगन

सितारें है या तुम्हारा आँचल

हवा का झौंका है, या तुम्हारे बदन की खुशबू

ये पत्तियों की है सरसराहट

के तुमने चुपके से कुछ कहा है

ये सोचता हूँ, मैं कब से गुमसुम

के जब के, मुझको को भी ये खबर है

के तुम नहीं हो, कही नहीं हो

मगर ये दिल है के कह रहा है

तुम यहीं हो, यहीं कहीं हो

 ----

F तू बदन है, मैं हूँ छाया, तू ना हो तो मैं कहाँ हूँ

F मुझे प्यार करनेवाले, तू जहाँ है मैं वहाँ हूँ

F हमें मिलना ही था हमदम, किसी राह भी निकलते – 2

F ये कहाँ आ गए हम, यूँ ही साथ साथ चलते

----

F मेरी सांस सांस महके, कोई भीना भीना चन्दन,

F तेरा प्यार चांदनी है, मेरा दिल है जैसे आँगन,

F हुई और भी मुलायम, मेरी शाम ढलते ढलते -2

F ये कहाँ आ गए हम, यूँ ही साथ साथ चलते

----

मजबूर ये हालात, इधर भी है, उधर भी

तनहाई की एक रात, इधर भी है, उधर भी

कहने को बहुत कुछ है, मगर किससे कहें हम

कब तक यूँ ही खामोश रहे हम और सहे हम

दिल कहता है दुनिया की हर इक रस्म उठा दें

दीवार जो हम दोनों में है, आज गिरा दें

क्यों दिल में सुलगते रहे, लोगों को बता दें

हाँ हमको मोहब्बत है, मोहब्बत है, मोहब्बत

अब दिल में यही बात, इधर भी है, उधर भी

 ----

F ये कहाँ आ गए हम, यूँ ही साथ साथ चलते-2

F ये कहाँ आ गए हम

F ये कहाँ आ गए हम

RU RU RU RU RU RU RU

----

फिल्म: सिलसिला (1981)

गायक: लता मंगेशकर और अमिताभ बच्चन

संगीत:: शिव-हरि

गीतकार:: जावेद अख्तर

-----

 


Comments

Popular posts from this blog

SRI YOGI ADITYANATH- CHIEF MINISTER OF UTTAR PRADESH

आतिफ आउट सिद्धू पर बैंड

Ghazal Teri Tasveer Se Baat Ki Raat Bhar- Lyric- Safalt Saroj- Singer- P...