Posts

Showing posts from July, 2025

Ramaiya Wasta Vaiya_Shree 420_Cover_Pradeep Srivastava_Sweta Srivastava_...

Image
रमैया वस्ता वैया मैंने दिल तुझको दिया Cover by Pradeep Srivastava Sweta Srivastava https://youtu.be/ej3-1wdgDEY

Suno Sajna Papeehey Ne_ सुनो सजना पपीहे ने कहा सब से पुकार के_Cover_Vers...

Image
विगत दिवस 15 फ़रवरी , 2025 को कानपुर कृष्णा नगर निवासी श्री श्याम मेहरोत्रा व श्रीमती अनीता मेहरोत्रा की शादी की पचासवीं सालगिरह पर उनके निज निवास पर संगीत की महफ़िल सजाने का अवसर मिला ! इस कार्यक्रम में कानपुर की सुप्रसिद्ध गायिका वर्षा दास ने लता मंगेशकर का गाया गया गीत "सुनो सजना पपीहे ने" फिल्म आये दिन बहार के को बहुत ही सुरीले अंदाज़ में प्रस्तुत किया पेश है   आपकी खिदमत में लाइव रिकॉर्डिंग   प्रस्तुत है | की.बोर्ड पर श्री अभिनव श्रीवास्तव , तबले पर श्री अखिलेश सोनी , पैड पर श्री आशीष धोले , सह स्वर में श्री दिनेश सिंह ने मधुर संगत की | बाला जी साउंड के सज्जन जी ने बहुत अच्छी तरह से साउंड सर्विस किया गाना / Title: सुनो सजना पपीहे ने - Suno Sajna Papihe Ne चित्रपट / Film: आये दिन बहार के-( Aaye Din Bahaar Ke) संगीतकार / Music Director: लक्ष्मीकांत - प्यारेलाल-( Laxmikant-Pyarelal) गीतकार / Lyricist: आनंद बक्षी-( Anand Bakshi) गायक / Singer(s): लता मंगेशकर-( Lata Mangeshkar) सुनो सजना पपीहे ने कहा सब से पुकार के संभल जाओ चमनवालो के आये दिन बहार के https:...

SHAYARI 28-07-2027

Image
आसमां उसका ज़मीं उसकी सितारे उसके ! रौशनी देते हैं आँखों को नज़ारे उसके !! उसकी मर्ज़ी है डुबो दे के बचा ले मुझको ! कश्तीयां उसकी भँवर उसके कनारे उसके !! ~ नय्यर जलालपुरी उनको जब बेनक़ाब देखा है ! रात मे आफ़ताब देखा है !! जब वो आए तो ये हुआ महसूस  ! बज़्म मे माहताब देखा है !! ~ डी सी पांडे नज़र - - - - सीने मे तूफान दबाना पड़ता है ! आँखों को अंजान बनाना पड़ता है !! उनका क्या है निकल पड़े हैं बेपरदा ! हमको तो ईमान बचाना पड़ता है !! - विजय तिवारी आपके रूबरू होते ही निखर जाते हैं ! आपको देख के आईने सँवर जाते हैं !! ये शरारत है , सियासत है कि मजबूरी ! आप हर बात पे हाँ कह के मुकर जाते हैं !! - विजय तिवारी तेज़ हो जाता है ख़ुशबू का सफ़र शाम के बाद ! फूल इस शहर मे खिलते हैं मगर शाम के बाद !! मेरे बारे मे कोई कुछ भी कहे सब मंज़ूर ! मुझको रहती ही नहीं अपनी ख़बर शाम के बाद !! - कृष्ण बिहारी नूर

Ek Pyar Ka Nagma Hai_एक प्यार का नगमा है, मौजों की रवानी है_Cover_Sweta...

Image
एक प्यार का नगमा है ,   मौजों की रवानी है , ज़िंदगी और कुछ भी नहीं , तेरी मेरी कहानी है | स्वर: स्वेता श्रीवास्तव https://youtu.be/BjZ44uREIdw

हाथ जोड़ मैं करूँ प्रार्थना,भूल कभी न जाना

Image
हाथ जोड़ मैं करूँ प्रार्थना , भूल कभी न जाना

Chadariya Jhinhi Re Jhini_ चदरिया झीनी रे झीनी, राम नाम रस भीनी_Kabeer D...

Image
चदरिया झीनी रे झीनी, राम नाम रस भीनी। चदरिया झीनी रे झीनी स्वर- प्रदीप श्रीवास्तव  https://youtu.be/Z_l9vAu1BKM

Gaiye Ganpati Jag Vandan_Tulsi Das Ji_New Composition on Live Show_Singe...

Image
Gaiye Ganpati Jag Vandan_Tulsi Das Ji_New Composition on Live Show_Singer_Pradeep Srivastava सावन के प्रथम सोमवार को कानपुर के मॉडल टाउन स्थित विशाल शिव मंदिर में श्री शिव मंदिर धर्म परिषद , मॉडल टाउन कानपुर द्वारा पावन श्रावण सोमवार भजन संध्या का आयोजन किया गया | शुभारंभ गोस्वामी तुलसी दास जी और सूर दास जी द्वारा रचित अमर कृति गाइये गणपति जगवंदन और जय गणेश देवा से की और हमेशा की तरह एक नै धुन में प्रदीप श्रीवास्तव ने स्वेता श्रीवास्तव और दिनेश सिंह के साथ प्रस्तुत की | तबले पर श्री अखिलेश सोनी. की.बोर्ड पर श्री अभिनव श्रीवास्तव , इलेक्ट्रॉनिक पैड पर श्री आशीष धोले ने अच्छी संगत की | कार्यक्रम आयोजकों में श्री कुंदन लाल भटिआ जी , श्री के.के. अग्रवाल (टीटू भैया) श्री शशि मोहन कटियार जी के साथ गणमान्य उपस्थित रहे !   * 🌹 गणेश वंदना 🌹 * जय गणेश देवा - सूर दास जी गाइये गणपति जगवंदन - तुलसी दास जी स्वर: प्रदीप श्रीवास्तव - स्वेता जी और साथी   https://youtu.be/cSt2zNG1kDo

बड़ी हसीन रात थी_Pradeep Srivstava_#shortvideo

Image
मुझे पिला रहे थे वो कि खुद ही शम्मा बुझ गई, गिलास गुम शराब गुम बड़ी हसीन रात थी   

SHAYARI 24-07-2025

Image
ख़्वाहिश ऐसी कि आसमान तक जा सको ! दुआ ऐसी कि ख़ुदा को पा सको !! जीने के लिए पल बहुत कम है ! जियो ऐसे कि हर पल मे जिंदगी पा सको !! ~ डी सी पांडे "नज़र" --- नज़र से अपनी नज़र क्या मिला गया कोई ! तमाम उम्र को अपना बना गया कोई !! मुझे शराब कि ख़्वाहिश नहीं रही साक़ी ! नज़र मिला के नज़र से पिला गया कोई !! ~ डी सी पांडे नज़र --- पहले माहौल मोहब्बत का बनाया जाये ! फिर कोई शेर मेरा सुनाया जाये !! रात खो न जाये नफ़रत की कहीं बाहों मे ! प्यार का दीप हर एक शाम जलाया जाये !! ~ डी सी पांडे नज़र ---- तेरी निगाह-ए-मस्त से मैख़ाना बन गया ! जिसने भी देखा तुमको, वो दीवाना बन गया !! तेरे रुख़-ए-जमाल पर जिसकी नज़र पड़ी ! वो तेरे शम्म-ए-हुस्न का परवाना बन गया !! ~डी सी पांडे नज़र  

SHAYARI 23-07-2025

Image
मुहब्बत दोनों के बीच का नशा है ! जिसे पहले होश आ जाए वो बेवफा है !! ---                     मुझें छोड़कर वो खुश हैं , तो शिकायत कैसी ,    अब मैं उन्हें खुश भी न देखूं तो मोहब्बत कैसी !! ---- हम तुम्हें मुफ़्त में जो मिले हैं... क़दर ना करना हक़ है तुम्हारा... ---- तेरी दास्ताँ-ए- हयात को लिखूं किस गजल के नाम सा , तेरी शोखियाँ भी अजीब , तेरी सादगी भी कमाल... ---- निगाहे पीर ने बख्शी तो हमने ये देखा ! लिबासे पीर मे परवरदिगार बैठे है !!  

Shor Barpa Hai_शोर बरपा है ख़ाना-ए-दिल में_Pradeep Srivastava_Short

Image
शोर बरपा है ख़ाना-ए-दिल में कोई दीवार सी गिरी है अभी  - प्रदीप श्रीवास्तव   https://youtube.com/shorts/7FQ38ODcVtk

SHAYARI 23-07-2025

Image
दो नैन तेरे दो नैन मेरे, ये लड़ते लड़ते चार हुए ! ये अपनी अपनी क़िस्मत है, दो जीत गए दो हार गए !!  

Hanuman Chalisa_हनुमान चालीसा_Pradeep Srivastava_Live in Rotary Club of ...

Image
श्री हनुमान चालीसा स्वर: प्रदीप श्रीवास्तव व् साथी आयोजक: रोटरी क्लब ऑफ़ इंडस्ट्रियल,कानपुर https://youtu.be/96bA98p41ns
Image
NDTV ke anusar Shimla Himachal Pradesh ke Silai Gaon Mein Hathi janjati Ke Do bhaiyon ne ek Mahila se Vivah Kiya aur saikdon Logon ki maujudgi mein bahupati puratan Parampara ke tahat sampann Vivah Ko Dekha Dulhan Sunita Chauhan Aur Do hi Pradeep aur Kapil Negi ne kaha ki unhone Bina Kisi dabav Faisla liya  

Murlidhar Ghanshyam Kanhaiya_Lyric_Veena Bhalla Saxena_Madhurim_Singer_P...

Image
Murlidhar Ghanshyam Kanhaiya_ मुरलीधर घनश्याम कन्हैया _Lyric_Veena Bhalla Saxena_Madhurim_Singer_Pradeep Srivastava सावन के प्रथम सोमवार को कानपुर के मॉडल टाउन स्थित विशाल शिव मंदिर में श्री शिव मंदिर धर्म परिषद , मॉडल टाउन कानपुर द्वारा पावन श्रावण सोमवार भजन संध्या का आयोजन किया गया | कानपुर की जानी मानी कवियत्री श्रीमती वीना भल्ला सक्सेना "मधुरिम" द्वारा रचित भजन "मुरलीधर घनश्याम कन्हैया" को प्रथम बार प्रदीप श्रीवास्तव ने अपने सुरों में बाँध कर प्रस्तुत किया | स्वेता श्रीवास्तव और दिनेश सिंह ने बहुत ही मधुर कोरस में साथ दिया | तबले पर श्री अखिलेश सोनी. की.बोर्ड पर श्री अभिनव श्रीवास्तव , इलेक्ट्रॉनिक पैड पर श्री आशीष धोले ने अच्छी संगत की | कार्यक्रम आयोजकों में श्री कुंदन लाल भटिआ जी , श्री के.के. अग्रवाल (टीटू भैया) श्री शशि मोहन कटियार जी के साथ गणमान्य उपस्थित रहे ! #Bhajan मुरलीधर घनश्याम कन्हैया , मेरी साँसे मेरी धड़कन , सब है तेरे नाम कन्हैया , मुरलीधर घनश्याम कन्हैया संगीतकार एवं गायक - प्रदीप श्रीवास्तव रचयिता: वीना भल्ला सक्सेना "...

Chalo School Chaley Hum Rotary Atulya 01 07 2025

Image
School Chale Ham_ स्कूल चले हम _Rotrary Atulya Kanpur_1 st July, 2025 https://youtu.be/UCM07R_i5a4

Raat Kali Ek Khwab Mein Aai_Cover_Pradeep Srivastava On 77th Birthday Of...

Image
रात कली एक ख्वाब में आयी , और गले का हार हुई.. सुबह को जब हम नींद से जागे , आँख उन्ही से चार हुई   Cover : Pradeep Srivastava https://youtu.be/2GkMnjCQ8eI

ऐसा भजन नहीं सुना होगा_अगर मैं कान्हा होती श्याम_प्रदीप श्रीवास्तव

Image
#Bhajan अगर मैं कान्हा होती श्याम , माखन चोरी करती कान्हा , मैं भी सुबह शाम अगर मैं कान्हा होती श्याम ! स्वर : प्रदीप श्रीवास्तव रचयिता : सुशील कुमार Copy Right with Pradeep Srivastava सर्वाधिकार   सुरक्षित https://youtu.be/ws 9 iaba 1 YIk

Chiragh-O-Aftaab Gum Badi Haseen Raat Thi_Cover_Pradeep Srivastava_Lyric...

Image
#Ghazal चराग़-ओ-आफ़ताब ग़ुम बड़ी हसीन रात थी-2  शबाब की नक़ाब गुम बड़ी हसीन रात थी चराग़-ओ-आफ़ताब ग़ुम बड़ी हसीन रात थी ---- मुझे पिला रहे थे वो कि ख़ुद ही शमा बुझ गई-2  गिलास गुम शराब गुम बड़ी हसीन रात थी चराग़-ओ-आफ़ताब ग़ुम बड़ी हसीन रात थी ---- लिखा था जिस किताब में कि इश्क़ तो हराम है-2  हुई वही किताब गुम बड़ी हसीन रात थी चराग़-ओ-आफ़ताब ग़ुम बड़ी हसीन रात थी ---- लबों से लब जो मिल गए लबों से लब ही सिल गए-2  सवाल गुम जवाब गुम बड़ी हसींन रात थी चराग़-ओ-आफ़ताब ग़ुम बड़ी हसीन रात थी शबाब की नक़ाब गुम बड़ी हसीन रात थी चराग़-ओ-आफ़ताब ग़ुम बड़ी हसीन रात थी ---- - सुदर्शन फ़ाक़िर  Singer: Pradeep Srivastava https://youtu.be/oFR0x86aSeE

Pukarta Chala Hun Main_पुकारता चला हूँ मैं_Cover_Pradeep Srivastava_Live...

Image
पुकारता चला हूं मैं , गली गली बहार की … बस एक छाँव जुल्फ की , बस एक निगाह प्यार की पुकारता चला हु मैं Cover : Pradeep Srivastava https://youtu.be/80zoQbVSE9E

Om Jai Jagdish Harey_Pradeep Srivastava_Sweta Srivastava_Rotary Club Of ...

Image
AARTI: ओम जय जगदीश हरे, स्वामी जय जगदीश हरे ! स्वर: प्रदीप श्रीवास्तव और स्वेता श्रीवास्तव आयोजक: रोटरी क्लब ऑफ कानपुर इंडस्ट्रियल   https://youtu.be/jftSim4st_w

Ganga Maiya Mein Jab Tak Ye Pani Rahe Mere Sajna Teri Zindgani Rahe

Image
गंगा मैया मे जब तक ये पानी रहे, मेरे सजना तेरी ज़िंदगानी रहे !   https://youtube.com/shorts/_gYlFTXFUlk