Suno Sajna Papeehey Ne_ सुनो सजना पपीहे ने कहा सब से पुकार के_Cover_Vers...

विगत दिवस 15 फ़रवरी, 2025 को कानपुर कृष्णा नगर निवासी श्री श्याम मेहरोत्रा व श्रीमती अनीता मेहरोत्रा की शादी की पचासवीं सालगिरह पर उनके निज निवास पर संगीत की महफ़िल सजाने का अवसर मिला !

इस कार्यक्रम में कानपुर की सुप्रसिद्ध गायिका वर्षा दास ने लता मंगेशकर का गाया गया गीत "सुनो सजना पपीहे ने" फिल्म आये दिन बहार के को बहुत ही सुरीले अंदाज़ में प्रस्तुत किया पेश है  आपकी खिदमत में लाइव रिकॉर्डिंग  प्रस्तुत है |

की.बोर्ड पर श्री अभिनव श्रीवास्तव, तबले पर श्री अखिलेश सोनी, पैड पर श्री आशीष धोले, सह स्वर में श्री दिनेश सिंह ने मधुर संगत की | बाला जी साउंड के सज्जन जी ने बहुत अच्छी तरह से साउंड सर्विस किया

गाना / Title: सुनो सजना पपीहे ने - Suno Sajna Papihe Ne

चित्रपट / Film: आये दिन बहार के-(Aaye Din Bahaar Ke)

संगीतकार / Music Director: लक्ष्मीकांत - प्यारेलाल-(Laxmikant-Pyarelal)

गीतकार / Lyricist: आनंद बक्षी-(Anand Bakshi)

गायक / Singer(s): लता मंगेशकर-(Lata Mangeshkar)

सुनो सजना पपीहे ने कहा सब से पुकार के

संभल जाओ चमनवालो के आये दिन बहार के

https://youtu.be/TxMUo6pPanM


Comments

Popular posts from this blog

SRI YOGI ADITYANATH- CHIEF MINISTER OF UTTAR PRADESH

आतिफ आउट सिद्धू पर बैंड

Ghazal Teri Tasveer Se Baat Ki Raat Bhar- Lyric- Safalt Saroj- Singer- P...