SHAYARI 23-07-2025

मुहब्बत दोनों के बीच का नशा है ! जिसे पहले होश आ जाए वो बेवफा है !!
---

                    मुझें छोड़कर वो खुश हैं, तो शिकायत कैसी,

   अब मैं उन्हें खुश भी न देखूं तो मोहब्बत कैसी !!

----

हम तुम्हें मुफ़्त में जो मिले हैं...

क़दर ना करना हक़ है तुम्हारा...

----

तेरी दास्ताँ-ए- हयात को लिखूं किस गजल के नाम सा,

तेरी शोखियाँ भी अजीब, तेरी सादगी भी कमाल...

----

निगाहे पीर ने बख्शी तो हमने ये देखा !

लिबासे पीर मे परवरदिगार बैठे है !!


 

Comments

Popular posts from this blog

SRI YOGI ADITYANATH- CHIEF MINISTER OF UTTAR PRADESH

आतिफ आउट सिद्धू पर बैंड

Ghazal Teri Tasveer Se Baat Ki Raat Bhar- Lyric- Safalt Saroj- Singer- P...