SHAYARI 24-07-2025

ख़्वाहिश ऐसी कि आसमान तक जा सको !
दुआ ऐसी कि ख़ुदा को पा सको !!
जीने के लिए पल बहुत कम है !
जियो ऐसे कि हर पल मे जिंदगी पा सको !!
~ डी सी पांडे "नज़र"
---
नज़र से अपनी नज़र क्या मिला गया कोई !
तमाम उम्र को अपना बना गया कोई !!
मुझे शराब कि ख़्वाहिश नहीं रही साक़ी !
नज़र मिला के नज़र से पिला गया कोई !!
~ डी सी पांडे नज़र
---
पहले माहौल मोहब्बत का बनाया जाये !
फिर कोई शेर मेरा सुनाया जाये !!
रात खो न जाये नफ़रत की कहीं बाहों मे !
प्यार का दीप हर एक शाम जलाया जाये !!
~ डी सी पांडे नज़र
----
तेरी निगाह-ए-मस्त से मैख़ाना बन गया !
जिसने भी देखा तुमको, वो दीवाना बन गया !!
तेरे रुख़-ए-जमाल पर जिसकी नज़र पड़ी !
वो तेरे शम्म-ए-हुस्न का परवाना बन गया !!
~डी सी पांडे नज़र


 

Comments

Popular posts from this blog

SRI YOGI ADITYANATH- CHIEF MINISTER OF UTTAR PRADESH

आतिफ आउट सिद्धू पर बैंड

Ghazal Teri Tasveer Se Baat Ki Raat Bhar- Lyric- Safalt Saroj- Singer- P...